---- विज्ञापन ----
News24
बैंगलोर: स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे कर्नाटक में फैलता जा रहा है। छात्रों के हिजाब पहनने का विवाद अभी थमा भी नहीं था, इस बीच एक और नया मोड़ सामने आया है। हिजाब पहन कर पढ़ाने से इनकार करने के बाद इंग्लिश लेक्चरर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। लेक्चरर ने कहा कि बिना हिजाब के पढ़ाना बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रहा। हिजाब उतारकर पढ़ाना उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है।
दरअसल हिजाब विवाद का मामला अब बैंगलोर हाईकोर्ट में चल रहा है। कोर्ट का आखिरी फैसला आने तक स्कूलों-कॉलेजों में बुर्का व हिजाब सहित सभी तरह की धार्मिक पोशाक पर रोक लगा रखी है। हिजाब विवाद इतना बढ़ गया कि सरकार ने बैंगलोर में 28 फरवरी तक धारा 144 लागू कर रखी है। किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर भी रोक लगा रखी है।
उडुपी के एक स्कूल से यह सारा हिजाब विवाद शुरू हुआ था। उसके बाद देश के अलग-अलग इलाकों में हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव की वजह से मुद्दा और गरमा गया है। फिलहाल उडुपी में हालात सामान्य हैं। वहां अब सभी स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं।
महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज जहां से सारा विवाद शुरू हुआ था, वह पिछले 10 दिनों से बंद था। अब इसको परीक्षा के लिए खोला गया है। फिलहाल वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उडुपी के एडिशनल एसपी एस.टी. सिद्धलिंगप्पा ने यह जानकारी दी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.