भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। एक दिन में यहां 3722 नए केस आने के बाद मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई।
इधर सतना में कोरोना से 52 साल के अपर सत्र न्यायाधीश की जान चली गई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को अचानक तबीयत काफी खराब होने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। हालांकि मौत होने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी।
सीएम शिवराज पहले ही कह चुके हैं लॉकडाउन लगाने का निर्णय जिला स्तर पर ही होगा। इधर शाजापुर कलेक्टर ने बुधवार रात 8 बजे से जिले में दो दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। ध्यान देने वाली बात है कि महज एक दिन में भोपाल में 618 समेत प्रदेश में 3722 नए केस मिलने के बाद 13 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी हो रही है।
इधर भोपाल के एलएन अस्पताल को कोविड अस्पताल बना दिया गया है। यहां ऐसे मरीजों का इलाज निशुल्क होगा।वहीं शहर के पीपुल्स हास्पिटल में कोविड मरीजों के नि:शुल्क इलाज के लिए 300 बेड रिजर्व करा दिए गए हैं। भोपाल में अब तक कोरोना से 640 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी भोपाल में करीब 4800 एक्टिव केस हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.