नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण एकबार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। कोरोना के बेतहासा बढ़ते संक्रमण की वजह की महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में एकबार फिर से लॉकडाउन के हालात बनते जा रहे हैं। कई राज्यों में धारा 144 लगाए जा रहे हैं। इन सबके बीच झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार ने रामनवमी की जुलूस पर रोक लगा दी है। वहीं इस मसले पर अब सियासत भी तेज हो गई है। आपको बता दें कि इस साल 21 अप्रैल का रामनवमी है।
गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने झारखंड सरकार के इस फैसले पर असंतोष जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के इस आदेश पर असहमति जताते हुए कहा है कि सारे विरोध के बाबजूद जब बाबाधाम देवघर का मंदिर मैंने सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेकर खुलवा दिया, तो रामनवमी का पूरे झारखंड में जुलूस निकालने के लिए भी मैं सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा। उन्होंने कहा कि इसी बात पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लड़ाई कर मैं और मेरा परिवार 22 केस लड़ रहा है और बाबा की कृपा से जीत हासिल भी कर रहा है। हिम्मते मरदा मद्दे खुदा।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने कई दिशा निर्देश जारी किए है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर होली नहीं खेलने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा सरहुल, शब-ए-बरात, नवरात्र, रामनवमी व ईस्टर व अन्य सभी त्योहारों के सार्वजनिक आयोजनों और जुलूस पर भी रोक लगाई है। रामनवमी जुलूस पर रोक के विरोध में ही सियासत तेज हो गई है। बीजेपी का कहना है कि सरकार राम नवमी के जुलूस को अनुमति दे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.