नई दिल्ली: एनटीए की ओर से जेईई मेंस 2021 की घोषणा कर दी गई है। हालांकि अधिकारिक वेबसाइट पर अभी सिर्फ जेईई मेंस चार बार कराने की ही घोषणा की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में जेईई का शेड्यूल शेयर किया गया है। मंगलवार देर रात तक रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं, जबकि ब्रॉशर में 15 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की बात कही गई है।
jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की विंडो खुल जाएगी। जेईई मेन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है। वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक, इस बार जेईई मेन 2021 का आयोजन चार बार किया जाएगा। पहला सत्र 22 फरवरी से 25 फरवरी 2021 के बीच होगा।
इसके बाद दूसरा सत्र मार्च, तीसरा अप्रैल और चौथा मई में होगा। एनटीए ने कहा है कि ऐसा करने से विद्यार्थियों को कई बार स्कोर सुधारने का मौका मिलेगा। पहले प्रयास में विद्यार्थियों को एग्जाम का अनुभव भी हो जाएगा। यह फैसला ड्रॉपर्स को भी सहूलियत देगा। उन्हें दोबारा एग्जाम देने के लिए अपना पूरा साल बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह परिस्थितिवश कोई एक या दो बार परीक्षा नहीं दे पाया तो उसे पूरा साल इंतजार नहीं करना होगा।
यह भी कहा जा रहा है कि एनटीए की ओर से यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि अलग अलग समय पर होने वालीं विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं जेईई मेन परीक्षा के आयोजन में समस्या न हो। अभी तक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है।
ये है शेड्यूल
जेईई मेन 2021 के पहले सत्र के एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। जेईई मेन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलेगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://jeemain.nta.nic.in/webinfo2021/Page/Page?PageId=3&LangId=P
जेईई मेन में पहले जितने प्रश्न आते थे, इस बार भी उतने ही आएंगे। पहले फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स से 25-25-25 प्रश्न आते रहे हैं। लेकिन एनटीए ने विभिन्न बोर्ड के सिलेबस को जेईई मेन पेपर में एक स्तर पर लाने के लिए सेक्शन में चॉइस देने का फैसला किया है।
इस बार परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगा। अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, असमी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, तमिल, उर्दू, तेलुगू, पंजाबी। अभी तक जेईई परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती में होती रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.