---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों यहां मुठभेड़ में दो आतंकी को मार गिराया है जबकि एक आतंकी के अभी भी फंसे होने की खबर है। मारे गए आतकियों की पहचान फुर्खान और यासीर के रूप में हुई है। दोनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे।
फिलहाल सुक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ये मुठभेड़ पुलवामा के कस्बा यार इलाके में हो रही है।
बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की जानाकारी मिली थी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने आतंकवादियों की मौजूदगी वाली जगह पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों ने लगातार गोलियों की बौछार की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.