पंकज शर्मा, जम्मू: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इस चरण में 28 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें 13 सीट कश्मीर संभाग में और 15 जम्मू क्षेत्र में हैं। इस चरण में कश्मीर संभाग में 31 महिला सहित कुल 83 उम्मीदवार किस्मत अपना रहे हैं जबकि जम्मू संभाग में 15 महिला सहित 85 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
आठवें और आखिरी चरण में 46 महिला सहित कुल 168 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 6.30 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे। डीडीसी के 28 सीटों के लिए मतदान के साथ पंचायत उपचुनाव में 285 पंच और 84 सरपंच पद के लिए भी आज वोटिंग हो रही है। आखिरी चरण में वोटिंग के लिए कुल 1,703 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6,30,443 लोग मतदान करेंगे। इनमें से 1,028 पोलिंग बूथ कश्मीर डिविजन में और 675 जम्मू क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत उपचुनाव के आखिरी चरण में 165 सरपंच पदों में से 43 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
जम्मू संभाग की 13 सीटों में जम्मू जिले की खौड़, सांबा जिले की सांबा ए और सांबा बी, कठुआ जिले की कीड़िया गंडियाल, किश्तवाड़ जिले की त्रेगाम, डोडा की असर, रामबन जिले की राजगढ़, रियासी जिले की रियासी सीट शामिल हैं। उधमपुर जिले की रामनगर एक और रामनगर दो, राजोरी जिले की दरहाल और सुंदरबनी, पुंछ जिले की मेंढर सी और मनकोट सीट शामिल हैं।
वहीं कश्मीर संभाग की 13 सीटों में बारामुला जिले की पट्टन, कुलगाम जिले की काईमोह ए और काईमोह बी, अनंतनाग जिले की बिजबिहाड़ा, पुलवामा जिले की पांपोर, काकापोरा दो, कुपवाड़ा जिले की वावोरा, बडगाम जिले की बी के पोरा और बडगाम, बांदीपोरा जिले की हाजिन ए और हाजिन बी, शोपियां जिले की जैनपोरा एक और जैनपोरा दो सीट शामिल रहेंगी।
आपको बता दें कि अनुच्छेद-370 को खत्म किए जाने और पिछले साल जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद सरकार ने यहां जिला विकास परिषद का गठन किया है। केंद्र शासित प्रदेश में डीडीसी की 280 सीटें हैं जिनमें से 140-140 सीटें जम्मू और कश्मीर की हैं। केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में प्रत्येक में 14-14 सीटें हैं। डीडीसी चुनाव के साथ-साथ 12,153 पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है। इनमें से 11,814 सीटें कश्मीर घाटी की और 339 सीटें जम्मू की हैं। डीडीसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती 22 दिसंबर को होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.