नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के लिए छठे चरण के तहत आज वोटिंग हो रही है। इसमें 7.48 लाख से अधिक मतदाता 100 महिलाओं सहित 245 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। राज्य चुनाव आयुक्त के के शर्मा के मुताबिक छठे चरण में आज जम्मू में 17 और कश्मीर घाटी में 14 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस चरण के डीडीसी चुनाव में कुल 245 उम्मीदवार मैदान में हैं। उनमें 145 पुरुष और 100 महिलाएं हैं। कश्मीर संभाग में 124 और जम्मू संभाग में 121 उम्मीदवार हैं। 3,57,869 महिलाओं सहित कुल 7,48,301 मतदाता इस चरण में मतदान कर सकेंगे। इसके लिए कश्मीर संभाग में 1,208 और जम्मू में 863 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
आपको बात दें कि आठ चरण में हो रहे डीडीसी चुनाव के पहले चरण के तहत 28 नवंबर की वोटिंग हुई थी। इस चुनाव के तहत अब तक 20 जिलों के कुल 280 निर्वाचन क्षेत्रों में से 190 क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण के तहत 28 नवंबर को सबसे अधिक 51.76 फीसदी वोटिंग हुई थी।
उसके बाद एक, चार, सात और 10 दिसंबर को क्रमश: 48.62 फीसदी, 50.53 फीसदी, 50.08 फीसदी और 51.20 फीसदी मतदान हुआ। डीडीसी चुनावों के साथ ही पंचायतों के लिए उपचुनाव भी हो रहे हैं। पिछले साल जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद यह प्रथम लोकतांत्रिक कवायद है। डीडीसी चुनाव के लिए मतगणना 22 दिसंबर को होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.