---- विज्ञापन ----
News24
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के बडगाम आतंकियों ने एकबार फिर कायराना हरकत की है। यहां आतंकियों ने तहसीलदार ऑफिस में घुसकर राजस्व अधिकारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी। इससे घाटी से जम्मू तक कश्मीरी पंडितों में आक्रोश है। लोगों ने यहां हाई-वे जामकर इस हत्या कांड के खिलाफ अपने विरोध दर्ज कराया।
हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे और बारामुला-श्रीनगर राजमार्ग को को जाम कर अपना गुस्सा जताया। यह प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा। मौके पर पहुंचे कश्मीरी पंडितों ने शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने कहा है कि बिना सुरक्षा के वे काम पर नहीं जाएंगे। प्रदर्शनकारी उप राज्यपाल के आने को लेकर अड़े रहे लेकिन बाद में उप पुलिस महानिरीक्षक सुजीत कुमार के आश्वासन पर कर्मचारी शव उठाने को तैयार हुए।
और पढ़िए – हनुमान चालीसा, लाउडस्पीकर बंद करने से हल नहीं होगा कश्मीर मसला : संजय राउत
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक तहसील दफ्तर में अंदर घुसकर आतंकियों ने राजस्व अधिकारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली।
आपको बता दें कि राहुल भट्ट का परिवार भी 1990 के दशक में घाटी छोड़ चला गया था। जब कश्मीरी पंडितों के खिलाफ बड़े स्तर पर हिंसा हुई थी, तब उसका परिवार भी अपना आशियाना छोड़ घाटी से जाने को मजबूर हुआ था। आतंकियों ने पिछले साल से आम नागरिकों को निशाना बनाकर टारगेट किलिंग की कई वारदातों को अंजाम चुके हैं और ऐसी घटनाओं में तेजी लाने के लिए जुटे हुए हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.