नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज वोटिंग हो रही है। मतदान पहले दो चरणों की तरह ही सुबह सात से दोपहर दो बजे तक का होगा। इस चरण में आज 33 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें 16 सीटें कश्मीर में और 17 सीटें जम्मू संभाग में हैं।
इस चरण में 305 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 53 महिला और 252 पुरुष प्रत्याशी है। इस चुनाव में 7,37, 648 मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे। इनमें 3,85,675 पुरुष और 374604 महिला मतदाता हैं। जम्मू संभाग में मतदाताओं की संख्या 374604 और कश्मीर संभाग में मतदाताओं की संख्या 363044 हैं।
राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा के मुताबिक शांति पूर्ण तरिके से चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 2046 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 1254 मतदान केंद्र कश्मीर और 792 मतदान केंद्र जम्मू संभाग में बनाए गए हैं।
कश्मीर संभाग के सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। जम्मू संभाग के भी कई मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में हैं। शांति पूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में ज़िला विकास परिषद चुनाव आठ चरणों में हो रहा है। ये चुनाव 28 नवंबर से 22 दिसंबर तक होगा। जबकि मतगणना 22 दिसंबर को होगी। पहले दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है जबकि आज तीसरे चरण की वोटिंग है।
आपको बता दें कि ये चुनाव पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों के निरस्त होने के बाद यहां पहली बड़ी राजनीतिक गतिविधि है। केंद्र सरकार ने 73वें संविधान संशोधन को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पूरी तरह से लागू कर दिया है, जो 28 वर्षों से लंबित था। इसके साथ ही पहली बार जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज संस्थानों के तीनों स्तरों का गठन किया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.