नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के वकील बाबर कादरी मर्डर मामले (Lawyer babar qadri case) में पुलिस ने खुलासा किया है। जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने इस बाबर कादरी की हत्या के मामले में शुक्रवार को कहा, क्लाइंट्स के रूप में दो आतंकवादी कल बाबर कादरी से कानूनी सलाह लेने उनके पास गए। मीटिंग के दौरान उन्हें 4 बार सिर में गोली लगी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इस मामले में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम एसआईटी गठित कर दी गई है।
जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई से घबराए आतंकी अब बेकसूर लोगों को निशाना बना रहे हैं। कादरी के मर्डर से एक दिन पहले ही बीडीसी सदस्य की हत्या की गई थी। इसके बाद श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि बाबर कादरी को किन आतंकियों ने गोली मारी, अभी इसका पता नहीं लगा है। घटना श्रीनगर के हवाल इलाके की है।
फेसबुक पर जताया था मौत का अंदेशा
टीवी डिबेट्स में अक्सर चर्चा में रहने वाले वकील बाबर कादरी ने फेसबुक के लाइव वीडियो में मौत का अंदेशा जताया था। लॉयर ने मौत से पहले एक फेसबुक लाइव के जरिए बार एसोसिएशन के उनके सहयोगियों पर हत्या करने का अंदेशा जताते हुए आरोप लगाए थे। कादरी ने बार आतंकवादियों और पाकिस्तानी एजेंसियों का इस्तेमाल करके बार एसोसिएशन के भीतर विरोध को रोकने और गिलानी हुर्रियत गुट के विस्तार में बदलने का आरोप लगाया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.