नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में संपन्न हुए जिला विकास परिषद चुनाव (DDC Election) के लिए वोटों की गिनती हो रही है। वोटों कि गिनती सुबह 9 बजे से शुरू होकर रिजल्ट आने कर जारी रहेगी। उम्मीद है कि दोपहर बाद तक चुनाव परिणाम आ जाएगी। मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मतगणना की विडियोग्राफी भी की जा रही है।
कड़ाके की सर्दी के बीच केंद्र शासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 फीसदी मतदान हुआ था। आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जा रही। इस मतगणना से 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणामों को कहीं से भी ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा। आप 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के मतगणना के रुझान, पार्टी-वार रुझान और अंतिम परिणाम http://ceojk.nic.in पर जाकर कहीं से भी देख सकते हैं।
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और गुपकार गठबंधन (नेशनल कॉन्फ्रेंस+पीडीपी+कांग्रेस) के बीच है। यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार वोटिंग हुई और काड़ाके की सर्दी के बावजूद इसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आठ चरण की शांति पूर्ण वोटिंग के बाद अब नतीजे पर पूरे देश की नजर है।
आपको बता दें कि वोटों की गिनती से ठीक एक दिन पहले सोमवार को अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कम से कम 20 राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया। इसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के भी तीन वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं। पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी नेताओं को हिरासत में लिए जाने को 'गुंडा राज' बताते हुए बीजेपी पर 'परिणामों के साथ छेड़छाड़ करने का' षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.