के जे श्रीवत्सन, जयपुरः कोरोना के चलते देशभर के कई शहरों में नए साल के जश्न के रंग में भंग पड़ने वाला है। भले ही राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के सभी शहरों में होटल और रेस्टोरेंट सज चुके हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद गुलाबी शहर गुलजार नहीं होगा।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप और नए स्ट्रेन की वजह से सरकार ने सख्त नियम बनाए हैं। सरकार ने कोरोना की वजह से तमाम बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा रखा है। सरकार ने रात 8 बजे तक सभी दुकान और होटल बंद करने के फरमान जारी किए हैं, तो वहीं नाइट कर्फ्यू के कारण 31 जनवरी की रात 8 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक लोगों के घरों में ही रहना होगा। रात 8 बजे से पहले पब, रेस्त्रां, बार बंद हो जाएंगे। यही वजह है कि डिस्काउंट ऑफर के बावजूद होटल्स में बुकिंग 20 से तीस फीसदी ही हो पाई है, होटल्स का कारोबार भी एक चौथाई हो गया है।
कोरोना ने होटल्स का धंधा किया मंदा
होटल्स मालिकों का कहना है कि पिछली बार की तुलना में इस बार 15 फीसदी भी कस्टमर नहीं आ रहे, नाइट कर्फ्यू और दिल्ली से आने जाने वाले हाई.वे के बंद पड़े होने के चलते हालत और पतली है। आलम ये है कि 8 बजे बाद होटल, पब और क्लब भी बंद करने पड़ रहे हैं। अकेले जयपुर में 12500 से भी ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट्स हैं। इन सब पर कोरोना की मार पड़ी है।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान को हमेशा से ही एक हॉट टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है, लेकिन कोरोना के कारण लगे नाइट कर्फ्यू ने इस बार के जश्न को फीका कर दिया है। जश्न पर सख्ती किस कदर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां पार्टी करने पर पाबंदी है। आतिशबाजी पर रोक है तो साथ ही शराब परोसने के लिए ऑकेजनल लाइसेंस भी इस बार जारी नहीं किया गया है। यही वजह है कि जो पर्यटक जयपुर पहुंच चुके हैं। वो भी बुकिंग कैंसिल कराकर वापस लौट रहे हैं।
जश्न के लिए सेलिब्रिटीज राजस्थान में
नये साल के जश्न के लिए रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सेलिब्रेटी रणथम्भौर पहुंच चुके हैं। वहां वो नए साल का जश्न मनाएंगे। वहीं दूसरी तरफ ऐतिहासिक किले और हवेलियां आम सैलानियों की बाट जोह रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.