---- विज्ञापन ----
News24
दीपक दुबे, नई दिल्ली: खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के खुफिया विभाग के ऑफिस में जिस तरह से RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) से हमला किया गया है, पुलिस ने वहां का डंप डेटा निकाला है। इसकी शुरुआती तफ्तीश में यह बात जांच में निकल कर सामने आई है कि इस धमाके में पाकिस्तान का कनेक्शन है, यानी ISI का लिंक है।
पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी व पंजाब का गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिन्दा के आदमी की लोकेशन मिली है। रिन्दा का ग्राउंड वर्कर का डंप डेटा में सामनें आया है। इसके शूटर की लोकेशन भी बिल्डिंग के आसपास की डेटा डंप से मिली है।
सेंट्रल एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, इस धमाके में पाकिस्तान की ISI शामिल हो सकता है और इसके लिए ISI द्वारा साल 2006 में बनाई गई K2 डेस्क का हाथ हो सकता है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, ISI पंजाब को फिर से आतंकी साजिश के तहत निशाना बना रहा है।
क्या है K2 डेस्क
कश्मीर और खालिस्तान के लिए ज्वाइंट डेस्क बनाया गया है, जिसे K2 कहा जाता है। रिन्दा 2020 में पाकिस्तान भाग जाने के बाद से ही K2 डेस्क से जुड़ा हुआ है।
K2 डेस्क ISI के द्वारा पंजाब व कश्मीर को दहलाने के लिए बनाई गई थी। मुमकिन है कि K2 डेस्क को फिर से एक्टिवेट किया गया हो।
पंजाब में इससे पहले ड्रोन के जरिए IED भेजना हो या फिर टिफिन बम का पंजाब में मिलना। पंजाब में कुछ समय पहले जब टारगेट किलिंग हुई थी तो NIA और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISI के K2 डेस्क का खुलासा किया था। जांच में यह भी बात निकल कर सामनें आयी थी कि पंजाब में रहने वाले गैंगस्टर व यहां से भाग कर पाकिस्तान व अन्य देशों में गए वांटेड अपराधियों की मदद से आतंकी वारदात को पंजाब में निशाना बना रही।
कुछ दिनों पहले हरियाणा के करनाल में जो IED मिला और 4 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार हुए उनके भी कनेक्शन रिन्दा से सामने आये थे। यह IED दिल्ली लाया जा रहा था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम इसी बाबत पंजाब गई है, जिससे K2 नेटवर्क से जुड़ी जांच करके ज्यादा से ज्यादा जानकारी निकाल सके और ISI कनेक्शन खगाल सके।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.