नई दिल्ली: देश में 1 सितंबर से अनलॉक-4 शुरू होने जा रहा है, जिसके बाद कई चीजों के धीरे-धीरे खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 7 सितंबर से कुछ कड़े नियमों के बाद मेट्रो सेवा को भी बहाल किया जाएगा। लेकिन सितंबर में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। ऐसे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
विमानन महानिदेशक नागरिक उड्डयन ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संबंध में एक नया आदेश जारी किया है। इस नए आदेश के अनुसार, भारत में आने और जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध अब 2020 तक बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। आपको बता दें देश में लॉकडाउन के बाद से ही 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हो गई हैं। एयर इंडिया के विमान विदेश में फंसे भारतीय लोगों को लाने के लिए वंदे इंडिया मिशन का प्रयोग कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण घरेलू उड़ानों के दो महीने तक बंद रहने के बाद सरकार ने 25 मई से फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी, लेकिन शुरुआत में भोजन की अनुमति से इनकार कर दिया गया था। हालांकि उस समय विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दूरी के अनुसार पूर्व-पैक भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा था।
डीजीसीए का आदेश
कोरोना महामारी के प्रकोप की स्थिति को देखते हुए और इसे रोकने के लिए अभी तक कोई प्रभावी दवा या उपचार सामने नहीं आ पाया गया है। भारत सरकार ने अगले तीस सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय हवाई जहाज प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया। है। हालांकि, यह प्रतिबंध गृह मंत्रालय द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होने जा रहा है। इसी तरह, सभी कार्गो उड़ानें भी इस प्रतिबंध से बाहर होंगी। वहीं, कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने एयरलाइंस को उड़ान में भोजन परोसने की अनुमति दी है। हालांकि, फेस मास्क न पहनने वाले यात्रियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.