नई दिल्लीः रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे जोन ने कोरोना काल के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार करने है। अब ये ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेंगी। पहले ये ट्रेन 30 नवंबर तक ही चलने वाली थी। लेकिन रेलवे ने कोरोना संक्रमण के बीच यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन 31 दिसंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया है।
दरअसल रेलवे ने कोविड-19 के बीच फेस्टिव सीजन में 30 नवंबर तक यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया था। जिसके बाद से यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि क्या 30 नवंबर के बाद इन ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाएगा। लेकिन रेलवे ने इन ट्रेनों का परिचालन 31 दिसंबर तक बढ़ा कर लोगों को बड़ी रहत दी है।
रेलवे ने बिहार के जयनगर, दरभंगा, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और सहरसा से चल रही 13 स्पेशल ट्रेनों को अब 31 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया है।
ट्रेनों की पूरी लिस्ट….
– 02521/02522 बरौनी- एरनाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस
– 02577/02578 दरभंगा -मैसुर – दरभंगा एक्सप्रेस
– 02545/02546 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
– 05547/05548 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
– 05272/05271 मुजफ्फरपुर – हावड़ा एक्सप्रेस
– 05559/05560 दरभंगा – अहमदाबाद एक्सप्रेस
– 05251/05252 दरभंगा – जालंधर सिटी एक्सप्रेस
– 05563/05564 जयनगर-उधना एक्सप्रेस
– 05531/05532 सहरसा – अमृतसर एक्सप्रेस
– 05267/05268 रक्सौल -लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
– 05529/05530 सहरसा – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
– 03228/03227 राजेन्द्र नगर – सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.