नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण ने ऐसी तबाही मचाई की रेलवे ने पहले से ही कुछ ही ट्रेने चला रखी थी, लेकिन अब कोहरे की वजह से संचालन बाधित हो रहा है। देश के कई हिस्सों में घने कोहरे को देखते हुए ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है। रेलवे ने तय किया है कि 31 जनवरी तक इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। अगर आप इन रेल सफर की तैयारी में है तो इस लिस्ट को देख लें।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, 16 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16 दिसंबर, 20, 23, 27 और 30 जनवरी, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, और 31 के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी। आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।
इसके लिए रेलवे ने कोहरे के वजह से कुछ ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण किया गया है। इनमें गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन नंबर 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच और कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन नंबर 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच निरस्त रहेगी। कुछ ट्रेनें ऐसे हैं जिन्हें केंद्र कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के चलते भी रद्द किया गया है। किसान के प्रदर्शन के चलते पंजाब में कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।
रेलवे ने अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन नंबर 05212) को निरस्त कर दिया गया है। ये ट्रेन अमृतसर से 13 दिसंबर को चलने वाली थी। इसके अलावा अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन नंबर 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन नंबर 04651) निरस्त की गई है। इन दोनों ही ट्रेनों का संचालन अमृतसर-अंबाला के रूट पर निरस्त किया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.