वरुण सिन्हा, नई दिल्ली : कोरोना संकट की वजह से आवाजाही में हो रही दिक्कतों के बीच रेलवे ने एकबार फिर आम लोगों को राहत देने की कोशिश की है। भारतीय रेलवे ने 6 जनवरी से कई ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया है। ये सभी ट्रेन कोरोना महामारी की वजह से 22 मार्च बंद थी, जिसे दोबारा चलाया गया है। इसमें कुछ पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर से मैलानी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। कासगंज से कानपुर के बीच में भी कुछ ट्रेनों का संचालन शुरु किया गया है।
मेमू पैसेंजर ट्रेन बर्धमान-हटिया, आसनसोल-रांची और आसमसोल-बोकारो स्टील सिटी के बीच शुरू। गोरखपुर से मैलानी के बीच स्पेशल ट्रेन भी शुरू। इसके अलावा कानपुर से कासगंज के बीच भी कुछ ट्रेनों को शुरू किया गया है।
लखनऊ से काठगोदाम के बीच भी ट्रेन चलाई गई। जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है और कुछ के रूट्स में बदलाव किए गए हैं। रद्द होने वाली और डाइवर्ट वाली ट्रेनें पंजाब से गुजरती है।
ट्रेनों की लिस्ट
- 63503 बर्धमान-हटिया मेमू पैसेंजर का संचालन शुरू
- 63598/63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर का संचालन
- ट्रेन 63596/56595 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू पैसेंजर शुरू
- ट्रेन नंबर 05046 शुरू। ये ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से काठगोदाम के लिए चलाई जाएगी।
- ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांडेड एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़ से खुलेगी जबकि आमतौर पर यह ट्रेन अमृतसर से खुलती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.