---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की शीतलहर के साथ कोहरे का कहर टूट रहा है। ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है। कोहरे की वजह से रेल और विमान यातायात भी प्रभावित हो रही है।
ठंड और घने कोहरे के चलते हर रोज कई ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है, जबकि कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जिससे यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही है।
और पढ़िए –बीजेपी विधायकों का नामांकन कराने पहुंची संघमित्रा ने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को दी चुनौती
देरी से चल रही ट्रेनें की लिस्ट
- गाड़ी संख्या 12367: भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 04.30 घंटे की देरी से चल रही है।
- गाड़ी संख्या 12303: हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 5.00 घंटे की देरी से चलने की सूचना है।
- गाड़ी संख्या 14207: प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से चल रही है।
- गाड़ी संख्या 12429: लखनऊ-नई दिल्ली लखनऊ मेल 1.00 घंटे की देरी से चल रही है।
- गाड़ी संख्या 12723: हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1.30 घंटे लेट चलने की सूचना है।
- गाड़ी संख्या 12451: कानपुर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 00.45 मिनट की देरी से चल रही है।
- गाड़ी संख्या 12423: डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी 00.45 मिनट की देरी से चल रही है।
आपको बता दें कि फिलहाल ठंड और कोहरे से लोगों को राहत मिलने के आसार नहीं है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.