नई दिल्ली: चीन से लगी फॉरवर्डपोस्ट तक भारतीय फौज की पहुंच आसान बनाने के लिए मोदी सरकार नई-नई सड़कें बना रही है। मनाली से लेह तक एक सड़क बनाई जा रही है। इससे भारतीय फौज के टैंक और तोपखाने कम समय में लद्दाख तक पहुंच सकेंगे, वो भी वगैर चीन की नज़रों में आए।
लद्दाख को हिंदुस्तान के दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाले हाईवे की हर हलचल पर ड्रैगन बाज की तरह नज़र बनाए रखता है। अब भारत ऐसे रूट पर काम कर रहा है, जिससे LAC तक भारतीय फौज का साजो-सामान आसानी से पहुंच सकेगा। हिमाचल के मनाली से लेह के बीच की दूरी करीब 473 किलोमीटर है और निमू-पदम-दार्चा के जरिए मनाली से लेह तक सड़क बनाने का काम चल रहा है।
इस सड़क के बनने के बाद जोजिला दर्रे से श्रीनगर होते हुए या सारचू होते हुए मनाली से लेह जाने वाली सड़क से करीब तीन घंटे कम का समय लगेगा। इस रास्ते से सेना के टैंक और आर्टिलरी गन जैसे बड़े हथियार लद्दाख सीमा तक बिल्कुल गुप्त तरीके से पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह सड़क लेह में निमू के पास मनाली को जोड़ देगी। फिलहाल भारतीय फौज लेह से दौलत-बेग-ओल्डी तक जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करती है।
सामरिक रूप से अहम यह सड़क लद्दाख के दारबुक से आखिर गांव श्योक तक जाती है। करीब 255 किलोमीटर लंबी सड़क है। लेकिन सड़क बिल्कुल LAC के पास है। कुछ जगहों पर तो ये सड़क LAC से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में चाइनीज आर्मी की नज़र हमेशा भारतीय फौज की हर हलचल पर बनी रहती है। इसीलिए अब भारत मनाली से लेह तक ऐसी सड़क बना रहा है, जिससे भारतीय फौज अपने साजो-सामान के साथ कम समय में फॉरवर्ड पोस्ट तक पहुंच सके है।
इस इलाके में भारत जो सड़क बना रहा है, उसे लेकर सबसे अहम बात ये है कि इस इलाके को बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए फॉरवर्ड एरिया जिसे मिलिट्री सब-सेक्टर नॉर्थ एसएसएन कहा जाता है। वहां दो सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है।
बॉर्डर पर नई सड़क से नई तैयारी
नई सड़क ससोमा से सासेर-ला तक तैयार किया जा रहा है
इस सड़क की कुल लंबाई 127 किलोमीट है
ये सड़क दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी में जाकर मिल जाएगी
नई वाली सड़क को DBO के लिए एक विकल्प के तौर पर रखा गया है
ऐसे में मनाली टू लेह और लेह टू सामोमा और सामोमा टू मुगरो के जरिए दौलत-बेग-ओल्डी वाली सड़क पर पहुंचा जा सकता है। भारत सरकार का ये प्रोजेक्ट एक मुश्किल भरा काम है। फिलहाल जो ऑल वेदर रोड है, वो लेह और ससोमा के बीच है। लेकिन नई वाली सड़क बन जाने से एलएसी तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.