अमित कुमार, नई दिल्ली: लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच भारत ने अपने तमाम सरहदी इलाकों पर अलर्ट जारी कर दिया है। गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, भारत ने चीन सीमा के अलावा नेपाल और भूटान बॉर्डर पर भी सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। ITBP और SSB को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड, अरुणाचल, हिमाचल, लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर ITBP को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। अलर्ट के बाद भारत-नेपाल-चीन ट्राई जंक्शन उत्तराखंड के कालापानी में SSB और ITBP की सतर्कता बढ़ गई है। इसके अलावा SSB की कुछ कंपनियों को नेपाल बॉर्डर पर भेजा गया है। ये कंपनियां पहले कश्मीर और दिल्ली में लगी हुई थी।
सूत्रों की मानें तो कल गृह मंत्रालय में बॉर्डर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी, ITBP और SSB के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद चीन, नेपाल और भूटान सहित दूसरे बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गए।
1 सितंबर को भी हुई झड़प
LAC पर चालबाज चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। 48 घंटे के अंदर चीन ने एक बार फिर से भारत की पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश की है। लद्दाख के चुमर इलाके में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की। बताया जा रहा है कि 7-8 बख्तरबंद गाड़ियों के काफिले के साथ चेपुजी कैंप से चीन के सैनिकों ने एलएसी पार करने की कोशिश की थी। लेकिन, पहले से ही अलर्ट भारतीय फौज ने चीनी सैनिकों के इस नापाक मंसूबों को एक बार फिर नेस्तनाबूत कर दिया।
परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने में लगा चीन
चालबाज चीन का एक और खुफिया प्लान सामने आया है। अपनी विस्तारवादी नीति के साथ-साथ अब चीन खुद को परमाणु हथियारों के लिहाज से भी सुपरपावर बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की एक रिपॉर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि ड्रैगन अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को दोगुना कर रहा है, जबकि रक्षा क्षेत्र में उसकी कई तैयारियां अमेरिका के बराबर हैं या उससे भी बेहतर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दशक के अंत तक चीन अपनी परमाणु हथियारों के भंडार को दोगुना कर सकता है। चीन इस दौरान परमाणु वॉरहेड ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों को भी शामिल करेगा। ये मिसाइलें अमेरिका तक मार करने में सक्षम होंगी। चीन की इस तैयारी को देखकर माना जा रहा है कि चीन अब तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.