नई दिल्ली: चीन से लद्दाख सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है। भारतीय जवानों ने पैंगांग झील के दक्षिणी हिस्से में मौजूद अहम चोटी 'ब्लैक टॉप' पर कब्जा करने की नीयत से आए चीनी फौज को खदेड़ दिया, जिसके बाद चीनी ऑर्मी आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं। नई दिल्ली भी इसपर नजर बनाए हुए हैं, जिसको लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं।
रॉ और आईबी अधिकारियों के साथ की बैठक
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ने LAC के हालात को लेकर सरकार के आला अफसरों के साथ बड़ी बैठक की। अजित डोभाल की इस मीटिंग में आईबी चीफ अरविंद कुमार, रॉ के सचिव सामंथ गोयल और गृह सचिव अजय भल्ला भी मौजूद थे। इसके अलावा सेना के अफसरों के साथ भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार डोभाल ने बैठक की। बैठक में चीन से मिलने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई और हमारी तैयारियों की जानकारी दी गई।
एक्शन मोड़ में राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रक्षा मंत्रालय के कुछ बड़े अधिकारियों से टेलीफोन पर बातचीत। चीन और भारत के बीच के तनाव को देखते हुए रक्षा मंत्री एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हाई लेवल मीटिंग भी ली है, जिसमें तीनों सेना के अध्यक्ष और सीएसडी विपिन रावत मौजूद थे। इस बैठक में एलएसी पर ताजा हालात और भारतीय सेना की तैनाती और तैयारी पर चर्चा हुई।
जब यह चीन के साथ एक बार फिर झड़प की खबर सामने आई है, तभी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक्विट हो गए हैं और लगातार बैठक कर रहे है। सूत्रों ने बताया कि एनएसए की बैठक के बाद रक्षा मंत्री दोपहर में एक बार फिर सेना के अधिकारियों के बैठक करेंगे।
चीनी साजिश को किया नाकाम
लद्दाख में 29-30 अगस्त की आधी रात को भारतीय सेना ने चीन की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया। भारतीय जवानों ने पैंगाग झील के दक्षिणी हिस्से में मौजूद अहम चोटी 'ब्लैक टॉप' पर कब्जा करने की नीयत से आए चीनी फौज को खदेड़ दिया। भारतीय सेना के हाल ही में तैनात स्पेशल ऑपरेशन बटालियन ने न सिर्फ चीनी सैनिकों को वहां से भगाया, बल्कि इस पूरी चोटी को अपने कब्जे में ले लिया। ये पैंगाग झील के करीब ठाकुंग इलाके में स्थित है, जो रणनीतिक लिहाज से काफी अहम मानी जाती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.