---- विज्ञापन ----
News24
IAF Agnipath Recruitment: केंद्र सरकार के 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Yojna) के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है। इन सबके बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force Agniveer Recruitment 2022) ने ‘अग्निवीरों’ की भर्ती के लिए विवरण जारी कर दिया है। भारतीय वायुसेना IAF की तरफ से जारी की गई रिलीज में सेवा से संबंधित सभी जानकारी दी गई है।
इसमें बताया गया है कि ‘अग्निपथ’ योजना के जरिये सेना में शामिल होने वाले ‘अग्निवीरों’ की योग्यता क्या होनी चाहिए? उनकी सैलरी क्या होगी? उन्हें छुट्टी कितनी मिलेगी और उनकी ट्रेनिंग कैसे होगी। इसके अलावा युवाओं को मिलने वाले भत्ते की भी जानकारी दी गई है।
और पढ़िए – Agneepath protest: एक्शन में सरकार, 35 फेक न्यूज फैलाने वाले WhatsApp ग्रुप बैन, 10 गिरफ्तार
इसमें कहा गया है कि अग्निवीर एक रेगुलर सैनिक की तरह सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफॉर्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा पा सकेंगे। इसके अलावा उन्हें सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी।
वायु सेना ने बताया कि अगर चार साल के दौरान किसी अग्निवीर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को इंश्योरेंस कवर के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए जांएंगे. इसके साथ ही ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर 44 लाख रुपए मिलने का प्रावधान है।
इतना ही नहीं, उस अग्निवीर की जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी दी जाएगी और सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। इस तरह से अग्निवीरों का कुल 48 लाख का इंश्योरेंस होगा। वायु सेना ने बताया है कि अगर अग्निवीर ड्यूटी पर रहते हुए वीरगति को प्राप्त होते हैं तो सरकार की तरफ से 44 लाख रुपए दिए जाएंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.