नई दिल्ली: हैदराबाद का कौन किंग आज इसका फैसला हो सकता है। दरअसल आज हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना होगी। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। दोपहर तीन बजे तक सभी रिजल्ट आने की उम्मीद है। वोटों कि गिनती के लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं। एक दिसंबर को हुए चुनाव में 74.67 लाख मतदाताओं में से 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के 150 वार्ड के लिए हुई वोटिंग में सबसे अहम मुद्दा बदलाव का ही है और इसी बदलाव के लिए हैदराबाद की जनता घरों से निकली और वोट डाला। जीएचएमसी चुनाव में 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम पर इस समय 99 सीटों के साथ टीआरएस का कब्जा है। एआईएमआईएम के खाते में 48 और बीजेपी के खाते में 3 सीटें पिछले चुनाव में आई थी।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है। यह नगर निगम 4 जिलों में है, जिनमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी आते हैं। इस पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और तेलंगाना के 5 लोकससभा सीटें आती हैं। यही वजह है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में केसीआर से लेकर बीजेपी, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी तक ने ताकत झोंक दी।
हर दल के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। इस चुनाव के प्रचार के दौरान सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था। यह निकाय चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), यहां अपनी जमीन तलाश रही बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के लिए काफी अहम है।
बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और अमित शाह ने रोड शो किया था। इसके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया और वादा किया कि अगर निगम पर बीजेपी काबिज होती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.