विशाल अंग्रीश, लुधियाना: भारत सरकार के निर्देश पर पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां जोरों-शोरों पर है। पंजाब में 28 और 29 दिसंबर को कोरोना वैक्सीनेशन का dry-run किया जा रहा है। इस dry-run के तहत तमाम तैयारियों को देखा जा रहा है और ये भी ऑब्जर्व किया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान किसी तरह की कोई तकनीकी दिक्कत ना हो।
पंजाब के लुधियाना के खन्ना के सिविल हॉस्पिटल में भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर को भी तैयार कर लिया गया है। आइए हम आपको न्यूज़24 पर बताते हैं कि आखिरकार कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर किस तरह का होगा और किस तरह से कोरोना वैक्सीन आपको लगाई जाएगी। पंजाब के खन्ना के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेंद्र गुलाटी ने न्यूज़ 24 को करोना वैक्सीनेशन सेंटर दिखाते हुए इसके बारे में तमाम जानकारियां दी हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर एक अलग से ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा जोकि सिर्फ उन्हीं लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने की अनुमति देगा, जिनका रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के Co-Win ऐप पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। यानि एक बात साफ है कि कोई भी व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच सकता।
साथ ही जो ये Co-Win मोबाइल ऐप है, उसका एक्सेस भी सिर्फ भारत सरकार और राज्य सरकारों के स्वास्थ्य विभाग के पास ही होगा। आपको सिर्फ आपके मोबाइल पर संदेश आएगा कि आपको कब करोना वैक्सीन के लिए कहां पहुंचना है। साथ ही आपके स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियां भी Co-Win ऐप के जरिए ही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेजी जाएंगी। ये Co-Win ऐप भारत सरकार और राज्य सरकारों के स्वास्थ्य विभाग के अलावा कोई आम व्यक्ति डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
वैक्सीनेशन सेंटर में दाखिल होने के बाद वहां पर बने वेटिंग रूप में तमाम लोगों को इंतजार करने के लिए कहा जाएगा। हालांकि इस दौरान किसी तरह की स्वास्थ्य जांच नहीं होगी और वैक्सीनेशन सेंटर में दाखिल होने से पहले ही व्यक्ति को सैनिटाइज भी किया जाएगा और उसके शरीर के तापमान इत्यादि की जांच भी कर ली जाएगी।
वेटिंग एरिया में इंतजार करने के बाद कोरोना वैक्सीनेशन करवाने के लिए व्यक्ति वैक्सीनेशन रूम में जाएगा। जहां पर उसे कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन एक बड़ी बात ये है कि कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में जाने के दौरान आपको अपनी फोटो आईडी साथ रखनी होगी, क्योंकि बिना आईडी को वेरीफाई किए वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी और इसके लिए बकायदा वैक्सीनेशन रूम के अंदर एक चार्ट भी लगाया गया है।
अभी भारत सरकार की ओर से वैक्सीन को दो से आठ डिग्री के तापमान में रखने के जो सामान्य वैक्सीन स्टोरिंग बॉक्स हैं उन्हीं को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अगर कम तापमान पर इस वैक्सीन को रखने के लिए भारत सरकार निर्देश देती है तो उसके लिए भी तैयारियां अलग से की गई है।
वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो और अगर कोई समस्या अचानक खड़ी हो जाती है तो ऐसे में क्या इलाज करना और क्या दवाई देनी है, इसे लेकर भी कोरोना वैक्सीनेशन रुम में एक चार्ट लगा होगा और वहां पर मौजूद मेडिकल स्टाफ उसी चार्ट के मुताबिक तुरंत ही उस व्यक्ति को फर्स्ट एड देगा।
वैक्सीनेशन करवाने के बाद व्यक्ति को तुरंत जाने नहीं दिया जाएगा और हर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर एक ऑब्जर्वेशन रूम बनाया गया है जहां पर बकायदा एक टाइमर लगाया जाएगा। उस टाइमर की घड़ी के मुताबिक 30 मिनट तक हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अंडर ऑब्जर्वेशन रहना होगा। अगर 30 मिनट के इस टाइम के दौरान किसी व्यक्ति की तबीयत बिगड़ती है तो उसका इलाज करने के लिए नजदीक ही एक एमरजेंसी मेडिकल रूम भी बनाया जाएगा।
एक और खास बात ये है कि कोरोना वैक्सीन की सिर्फ एक डोज ही नहीं लगेगी बल्कि 28 दिन के अंदर दूसरी डोज भी लगाई जाएगी और तमाम डॉक्टर ने साफ कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का कतई मतलब नहीं है कि आप तमाम सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल को छोड़ दें, क्योंकि ऐसे करने से आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। जब तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज किसी भी व्यक्ति को नहीं लग जाती तब तक उसका वैक्सीनेशन पूरा नहीं हो सकता।
कुल मिलाकर जमीनी स्तर पर कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर तमाम तैयारियां भारत सरकार और राज्य सरकारों ने पूरी कर ली है। अब सिर्फ भारत सरकार के उस अप्रूवल का इंतजार है जिसमें ये देखना होगा कि आखिरकार किस वैक्सीन को भारत सरकार अप्रूव करती है और आम लोगों को लगाने के लिए अनुमति देती है उसके बाद ही करोना वैक्सीनेशन का ये पूरा कार्यक्रम हमारे देश में शुरू होगा।
हालांकि इसके तहत सबसे पहले फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हेल्थ वर्कर्स और मेडिकल स्टाफ को ये वैक्सीन दी जाएगी उसके बाद पुलिस और नगर निगम जैसे अन्य एसेंशियल ड्यूटीज वाले महकमों को ये वैक्सीन दी जाएगी फिर 50 उम्र से ज्यादा के ऐसे लोग जिन्हें कोई ना कोई बीमारी हो उन्हें वैक्सीन दी जाएगी। उसके बाद अलग-अलग चरणों में पूरे देश के नागरिकों को ये वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.