नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस बीमारी के 47,262 नए मामले दर्ज किए गए। यह साल 2021 में आए अभी तक एक दिन में आई सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही देश भर में कोरोना संक्रमितों की तादाद 11,734,058 तक पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में देश में 275 नए मौते हुई है, जो इस साल का सबसे बड़ा एक दिवसीय आंकड़ा है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से अब तक देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,60,441 हो गई है। हालांकि एक दिन में 23,907 लोग इस महामारी से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
इस स्पाइक के साथ कुल संक्रमण 1,12,05,160, कुल ठीक होने वालों की संख्या 1,17,34,058 हो गया और कुल 1,60,441 लोगों की मौत हो गई। 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकारण के तहत अब तक कुल 5,08,41,286 वैक्सीन लगाई गई हैं।
275 नए लोगों में महाराष्ट्र के 132, केरल के 10, तमिलनाडु के 9, छत्तीसगढ के 20, कर्नाटक के 5 और पंजाब के 53 लोग शामिल हैं।
देश में अब तक कुल 160441 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 53589, तमिलनाडु से 12618, कर्नाटक से 12449, दिल्ली से 10967, पश्चिम बंगाल से 10310, उत्तर प्रदेश से 8764 और आंध्र प्रदेश से 7193 मौतें हुई हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,64,38,861 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,25,628 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों की संख्या में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है, नए मामलों में उनका 80.90 प्रतिशत योगदान है। इस बीच, सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग 1 अप्रैल से खुद को टीका लगवा सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.