नई दिल्ली: दिल्ली के साथ-साथ देश के बाकी राज्यों में भी कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। गुजरात के कई शहरों में एक बार फिर से नाइट कर्फ्यू के अलावा कुछ दिनों के लिए सबकुछ बंद कर दिया गया है। साथ ही यूपी सरकार के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार भी कुछ गाइडलाइंस जारी कर सकती है।
कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से अगल-अगल राज्यों में अपने पैर फेला दिये हैं, जिसके बाद राज्य सरकारें एक्शन में नजर आ रही है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज हाई लेवन मीटिंग की। यूपी में पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में बढ़ते मामले को देखते हुए यूपी में काफी सावधानी बरती जा रही है। एक तरफ जहां दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर दिल्ली से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है, वहीं राज्य से गुजरने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
गुजरात
अहमदाबाद में आज रात नौ बजे से 57 घंटे का कर्फ्यू लगाया जा रहा है। कर्फ्यू 23 नवंबर की सुबह छह बजे तक रहेगा। सूरत और वडोदरा में कर्फ्यू लगाने पर आज फैसला हो सकता है। इस दौरान केवल दूध और दवा की दुकानें खुली रहेंगी। जब सोमवार, यानी 23 नवंबर की सुबह छह बजे यह कर्फ्यू खत्म होगा, तब उसी दिन रात नौ बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा। यह नाइट कर्फ्यू कितने दिनों के लिए रहेगा अभी यह साफ नहीं है।
अहमदाबाद में ये अफवाह फैल गई कि शहर में फिर से लंबा लॉकडाउन लगने वाला है, जिसके बाद शहर के कई इलाकों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। उधर, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि अभी लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। राज्य सरकार ने 23 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने के अपने पुराने आदेश को भी रद्द कर दिया है।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में भी एक बार फिर से कोरोना तेजी से फैल रहा है, जिसके बाद एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल कोरोना के 425 नए मामले सामने आए, जिले में एक दिन में मिले संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को जिले में 313 नए कोरोना मरीज मिले। 33 दिन बाद फिर आंकड़ा 300 के पार हो गया, जिसके बाद सरकार एक्शन में आ गई है।
महाराष्ट्र
दिल्ली और बाकी राज्यों में कोरोना की लहर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार भी सावधान नजर आ रही है। महाराष्ट्र पहले ही कोरोना के कहर को झेल चुकी है, ऐसे में उद्धव सरकार दिल्ली से आने वाली ट्रेन और फ्लाइट को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.