---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश (Raipur Helicopter Crash) हो गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा लैंडिंग के वक्त हुआ। इसमें दो पायलट सवार थे, जिनकी मौत हो गई है। दोनों पायलट ट्रेनी थे। गंभीर रूप से घायल पायलटों को रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि यह अगस्ता हेलीकॉप्टर था, जिसे राज्य सरकार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
निदेशक ने की पुष्टि
एयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर क्रैश घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि रनवे के आखिरी छोर पर यह क्रैश हुआ। माना थाना क्षेत्र के करीब देर शाम यह हादसा हुआ।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.