नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता भी अब सरकार के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने परिवार को धमकाने वाले डीएम को हटान की मांग की है। उन्होंने कहा कि ट्वीट कर कहा कि राज्स सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक है। मायावती ने कहा है कि सरकार सीबीआई जांच के लिए राजी हुई है लेकिन मौजूदा डीएम के तैनात रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है? इस बात को लेकर लोग आशंकित हैं।
बता दें कि मायावती ने इस मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दखल देने की मांग की थी। कहा था कि वे पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाएं। मायावती ने ट्वीट किया, " देश के माननीय राष्ट्रपति यू.पी. से आते हैं, व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में खासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दखल देने की भी उनसे पुरज़ोर अपील है।
इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस कांड में ताबड़तोड़ कार्रवाी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने हाथरस के के एसपी विक्रांत वीर, क्षेत्राधिकारी श्री राम शब्द, प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगवीर सिंह, हेड मोर्हिरर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.