---- विज्ञापन ----
News24
चंदीगढ़: हरियाणा के जिंद से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है जिसमें एक ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में दो महिलाएं सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 15 से लेकर 70 साल तक के व्यक्ति शामिल हैं। इस हादसे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शोक व्यक्त किया है।
अस्थि विसर्जन करने गया था परिवार
जानकारी के अनुसार हिसार के नारनौंद गांव के प्यारे लाल की मौत हो गई थी। उसके परिजन फूल चुगने के बाद उनको सोमवार को गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार गए थे। अस्थियां विसर्जन करके वापस लौट रहे थे कि जींद के कंडेला में लक्ष्य मिल्क प्लांट के पास उनकी पिकअप गाड़ी को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। जिससे उसके अंदर बैठे 6 लोगों की मौत हो गई व अन्य घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस, शवों का कराया पोस्टमार्टम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को बाहर निकाला वहीं घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया। हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 17 अन्य लोग घायल भी हो गए है जिनका उपचार जारी है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने घटना पर जताया शोक
जींद में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि " जींद के गांव कंडेला के निकट हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना से ह्रदय अत्यंत दु:खी हुआ। इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों और घायलों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.