नई दिल्ली: कोरोना के जारी कहर और सरकार के लाख निर्देश के बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। कोरोना नियमों के उल्लघन के आरोप में गुजरात में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री कांति गामित को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व मंत्री गामित को उनके बेटे समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया।
इन सभी लोगों पर कोरोना वायरस के चलते जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन का आरोप है। इनके साथ ही ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है और उनके खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
बीजेपी नेता पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना मानदंडों का उल्लंघन कर अपनी पोती की शादी में 6 हजार से ज्यादा लोगों को जमा किया। जबकि सरकार की तरफ से शादी में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें हजारों लोग बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते दिख रहे थे। शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां कांति गामित ने अपनी गलती मानी। वहीं पूरे मामले का गुजरात हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया था।
हाईकोर्ट की तरफ से गंभीर टिप्पणी के बाद आखिरकार पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कांति गामित के खिलाफ आईपीसी की धारा 308, धारा 188,269,270 और महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.