नई दिल्ली: गोवर्धन पूजा पर मूसलाधार बारिश हो रही है। फिलहाल राजस्थान के भरतपुर, यूपी के मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। गोवर्धन पूजा पर बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। गोवर्धन पूजा को तैयार बैठे भक्त बारिश खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। रविवार को राजस्थान में मौसम अचानक पलट गया।
जयपुर और बारां में अचानक आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। जयपुर में कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। छतों पर बर्फ की चादर बिछ गई। उधर, बारां में सुबह से दोपहर तक रुक-रुककर बारिश होती रही। शहर में कई जगहों पर पानी भर गया। राजस्थान के झुंझनूं और सीकर जिले के भी कुछ हिस्सों में बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कोटा, बारां, भरतपुर, अलवर, झुंझनूं, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, धौलपुर तथा जयपुर जिलों में और पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां रविवार रात तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा के हिसार में हुई तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार के अलावा 20 नवंबर तक आसमान साफ और मौसम सूखा रहेगा। बारां में सुबह 5 बजे से दोपहर करीब 12 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। अचानक हुई बारिश से मौसम में ठंड भी बढ़ गई। जानकारों का कहना है कि मावठ यानी हल्की बारिश फसलों के लिए अच्छी है। इस समय गेहूं, चने और सरसों की फसल के लिए मावठ अच्छी है, लेकिन ओलों से फसलों को नुकसान हो सकता है।
सर्दियों के सीजन में अक्सर पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा बनते हैं। इसमें उपरी वातावरण में जो पश्चिमी से पूर्व की ओर हवाएं चलती हैं उनमें डिस्टरबेंस होता है। इसी कारण बारिश, ओलावृष्टि जैसी मौसमी गतिविधियां होती हैं।
वहीं, हिमाचल में मौसम का एक बार फिर मिजाज बदला है। प्रदेश की ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात हुआ है, जिसके चलते तापमान लुढ़क गया है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि निचले इलाकों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 17 नवंबर से 21 नवंबर तक मौसम पूरी तरह से साफ रहने का पूर्वानुमान है।
शिमला में भी रविवार सुबह से बादल छाए रहे, ठंडी हवाएं चलने से ठंड और बढ़ गई। इधर, दिवाली के दिन हुई जमकर आतिशबाजी के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। रविवार दोपहर बाद बादल भी गरजने लगे।
दिल्ली एनसीआर में यदि भारी बारिश हुई तो आसमान साफ हो जाएगा। ऐसे में प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आएगी और निश्चित रूप से हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा। यूपी, पंजाब, हरियाणा में बारिश का अनुमान लगाया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.