नई दिल्ली : पिछले 10 महीनों से वैश्विक महामारी कोरोना (Corona Virus) से जंग लड़ रहे देशवासियों के लिए अच्छी खबर है। सबकुछ ठीक रहा तो देश में इसी महीने से लोगों की कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) मिलनी शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जल्द यानी इसी महीने से कोरोना वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार (Yogi Adityanath Government) ने परिवार कल्याण विभाग से महानिदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की दिसंबर और जनवरी की छुट्टियां रद्द कर दी है।
बताया जा रहा है कि अगर कोरोना वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) मंजूरी मिल जाती है तो दिसंबर के अंत से यूपी में टीकाकरण (Vaccination)का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि 'कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, दिसंबर और जनवरी में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगना प्रस्तावित है, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है। इसलिए फैसला लिया गया है, सभी छुट्टियां कर दी जाएं।'
साथ ही परिवार कल्याण विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि, 'महानिदेशालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, जिनमें संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी मजदूर भी शामिल हैं, जिनके पहले में स्वीकृत सारे अवकाश को निरस्त किया जाता है। सभी कर्मचारी अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करें, वरना अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।'
आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जगह-जगह सप्लाई चेन बनाने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.