---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर समेत गोवा में भी विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। इसी क्रम में कांग्रेस ने गोवा में अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। इस सूची में पांच उम्मीदवारों का नाम शामिल है। इनमें- चर्चोरियम से अमित पाटकर, बेनाउलिम से एंथोनी डायस, वास्को-द-गामा से जोसे लुइस कार्लोस एल्मीडा और पनजी से पार्टी ने एल्मिस गोमेस पर पार्टी ने भरोसा जताया है।.
बता दें कि हर बार की तरह इस बार फिर गोवा में एक चरण में ही वोटिंग होगी। गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। जबकि अन्य राज्यों के साथ यहां भी 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी। पिछली बार 2017 में गोवा में भी एक ही चरण में चुनाव हुए थे।
आपको बता दें 40 सीटों वाले गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था। कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी। बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं और वो एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही। मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 17 मार्च 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया।
2017 विधानसभा चुनाव का हाल
कुल सीट- 40
बीजेपी- 13
कांग्रेस- 17
अन्य- 10
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.