नई दिल्लीः उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से तबाही मच गई है। चमोली जिले जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और पानी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। ऋषि गंगा प्रोजेक्ट पर काम करने वाले करीब 100- 150 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
पानी का बहाव बहुत तेज है, जिससे आस-पास के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
हर अपडेट जानने के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएप, एसडीआरजी और आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंच गई हैं, जबकि उत्तराखंड सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। हर स्थिति से निपटने के लिए सेना के 600 जवानों को रवाना किया गया है। वायुसेना भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद हालात पर नजर बनाए हुए हैं, जिन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातचीत की। पीएम मोदी ने सीएम को हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, चमोली में ग्लेशियर फटने से बाढ़ त्रासदी बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उत्तराखंड की जनता के साथ हैं। राज्य सरकार सभी पीड़ितों जल्द सहायता दें। साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी राहत बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.