नई दिल्ली: पाकिस्तानी सासंद के भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को डर के मारे रिहा करने और वहां के ऑर्मी चीफ जनरल क़मर जावेद बाजवा के कांपने को लेकर वहां की संसद में जो बयान दिया गया है, उसपर उस समय के भारतीय वायुसेना के प्रमुख रहे बीएस धनोआ ने बड़ा खुलासा किया है। धनोआ ने कहा है कि पाकिस्तान के पास विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
अभिनंदन के पिता से किया था वादा
एयर चीफ मार्शल धनोआ ने बताया, 'मैं और अभिनंदन के पिता बहुत लंबे समय मिले थे। हमने फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर का कोर्स एक साथ किया था। जब पाकिस्तान ने अभिनंदन को कब्जे में लिया तो मेरे दिमाग में कारगिल युद्ध में मेरे फ्लाइट कमांडर आहूजा का ख्याल सबसे पहले आया। आहूजा को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था और गोली मार दी थी। हालांकि मैंने अभिनंदन के पिता से कहा, 'सर, मुझे पता है कि हम आहूजा को वापस नहीं ला पाए, लेकिन हम अभिनंदन वापस जरूर लाएंगे।' 1999 में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत के मिग-21 फाइटर जेट को मार गिराए जाने के बाद उसको उड़ाने वाले स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा को पाकिस्तानी सेना ने मार दिया था।
तीनों सेना थी तैयार
एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा कि पाकिस्तान भारत की क्षमता को जानता है और वह विंग कमांडर अभिनंदन को होने वाले किसी भी नुकसान का अंजाम भी जानता था। उन्होंने कहा, "इसके दो हिस्से थे, पाकिस्तान पर मुख्य दबाव कूटनीतिक और राजनीतिक था। लेकिन एक सैन्य आक्रमकता भी थी, जिस तरह से वह (सादिक) कह रहा है कि उसके पैर (जनरल बाजवा कांप हिल रहे थे)।" पूर्व भारतीय वायुसेना प्रमुख ने कहा, क्योंकि इस मामले को लेकर सेना, नौसेना और वायु सेना बहुत ही आक्रामक थी।
फॉरवर्ड बेस तबाह कर देते
बीएस धनोआ ने कहा, 'भारतीय वायुसेना पूरी तरह से तैयार थी और वह अग्रेसिव थी। हम ऐसी स्थिति में थे कि उनकी पूरी ब्रिगेड को खत्म कर सकते थे और पाकिस्तान ये बात जानता था। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पर कूटनीतिक और रणनीतिक तौर पर दबाव था। उन्हें मालूम था कि अगर लाइन क्रॉस की तो उसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है।
बता दें कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पायलट अभिनंदन ने पिछले साल फरवरी में मिग-21 से एक पाकिस्तानी एफ-16 को भी मार गिराया था। हालांकि इस दौरान उनका विमान पीओके में जा गिरा और वहां के नागरिकों ने उन्हें धोखे से पकड़ लिया। पाकिस्तानी सांसद ने खुलासा किया कि कैसे विंग कमांडर अभिनंदन के कब्जे पर चर्चा करने के लिए एक बैठक के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा कांप रहे थे और उनको पसीना आ रहा था।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक काफिले पर जैश के आत्मघाती हमले के जवाब में भारतीय जेट्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के एक शिविर पर बमबारी की, जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से कुछ विमान हमला करने के उद्देश्य से भारत में आए, लेकिन भारतीय वायुसेना के चौकन्ना होने पर उनको खदेड़ दिया गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.