दीपक दुबे, मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप रवाना हो गई है। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच वैक्सीन की पहली खेप रवाना की गई है। पहली खेप अहमदाबाद, चेन्नई और दिल्ली के लिए रवाना की गई है।
पुणे से दिल्ली के लिए आ रहा कोरोना वैक्सीन सुबह 10:00 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वैक्सीन स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG8397 से आ रही है। दिल्ली एयरपोर्ट से इस वैक्सीन को राजीव गांधी अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां पर वैक्सीन के स्टोरेज की पूरी व्यवस्था की गई है।
वैक्सीन के 3 कंटेर एयरपोर्ट से सुबह 4 बजकर 45 मिनट के करीब रवाना हुए। इनमें 2 सीरम इंस्टीट्यूट के कंटेर थे जबकि एक KOOL ex कंपनी का था, जिसके साथ सीरम ने वैक्सीन सप्लाई करने का करार किया है।
बता दें कि पहले चरण के लिए सीरम इंस्टीट्यूट से 2 करोड़ 20 लाख वैक्सीन भेजी जाएंगी। वैक्सीन को खास तरीके से स्टोर किया गया है। वैक्सीन को एक खास तरह के फ्रीजर में रखा गया है, वैन में जीपीएस ट्रैकर लगा है।
कैसा है कोरोना वैक्सीन का हाईटेक ट्रक?
सीरम इंसिट्यूट के वैक्सीन की सप्लाई KOOL ex कम्पनी के ट्रक के जरिये होगी सप्लाई, यह कम्पनी दशकों से दवाएं सप्लाई कर रही।
इनके पास 350 से ज्यादा गाड़ियां है।
300 बॉक्सेस वैक्सीन की ले जाने की क्षमता इस ट्रक में है।
पूरे ट्रक को बाकायदा सेनेटाइज किया गया है।
इस कम्पनी के जरिये बाय रॉड और एयरपोर्ट पर फ्लाइट के जरिये जाने वाली वैक्सीन बड़ी व छोटी ट्रक में सप्लाई की जाएगी।
इस ट्रक को खास तरह से बनाया गया है जो -25 से प्लस 25 डिग्री के तापमान में वैक्सीन को सहेज कर रख सकती है।
अंदर की तरफ थर्माकोल लगाया गया है, जो टेम्परेचर को मेंन्टेन्ट करके रखेगा, बाहर की सतह पर स्टील की चादर से बनाया गया है।
ट्रक में कुल तीन जगह सेंसर लगाए है। बैक डोर सेंसर, मिडिल (माध्यम में) दोनों साइड सेंसर और आगे के साइड केबिन के पास सेंसर रहेगा।
इसके साथ साथ GpS सिस्टम ऑनलाइन ट्रेकिंग भी रहेगी, जिसे ऑनलाइन ट्रेक किया जा सकेगा। इसके साथ-साथ कोई भी दरवाजा या खिड़की ट्रक की खुलने की सूरत में सेंसर अलार्म बजा देगा, जोकि सीरम के अधिकारी ट्रेकिंग सेंटर में देख सकेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.