वरुण सिन्हा, नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच यदि आप त्योहारों पर अपने घर जान जानें का प्लान बना रहे हैं और आपको ट्रेन टिकट नहीं मिल पा रहा है तो मायूस होने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पर घर जाने वाले लोगों के लिए खास प्लान बना रहा है। कोरोना काल में त्योहारों पर सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए लोगों घर पहुंचाने के लिए रेलवे ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करने जा रहा है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव का कहना है कि रेल 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है।
इन ट्रेनों में सबसे अधिक बिहार, झारखंड और पंश्चिम बंगाल के लिए होगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) वीके यादव ने बताया कि इनमें से आधी से ज्यादा ट्रेनें बिहार, झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाली होंगी। इसके अलावा इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जोन के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि वे स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा करें। वहीं, इसकी रिपोर्ट तलब करें। रिपोर्ट के आधार पर ही फैसला होगा कि त्यौहारी सीजन में कितनी विशेष ट्रेनें चलायी जाएं। उन्होंने कहा कि फिलहाल 200 ट्रेनें चलाने की योजना है, लेकिन यात्रियों के भार के अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
इसी कड़ी ने रेलवे ने पूर्वा एक्सप्रेस (Purwa Express) स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए हैं। इसकी जानकारी देते हुए ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है। जिसमें ट्रेनों के रूट, समय सारिणी की जानकारी दी गई है।
अभी इन ट्रेनों के बढ़ाए गए हैं फेरे
- 5 अक्टूबर से हावड़ा जंक्शन से पटना होते हुए नई दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02303) सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
- 6 अक्टूबर से नई दिल्ली से धनबाद होते हुए हावड़ा जंक्शन जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02382) सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।
- 7 अक्टूबर से हावड़ा जंक्शन से धनबाद होते हुए नई दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02381) बुधवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी।
- 8 अक्टूबर से नई दिल्ली से पटना होते हुए हावड़ा जंक्शन जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02304) बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।
त्योहारों के सीजन में रेलवे चलाएगी 200 और ट्रेनें
वीके यादव ने कहा कि रेलवे ने राज्य सरकारों की जरुरतों और महामारी के हालात को देखते हुए यात्री सुविधाओं की रोज समीक्षा करने का फैसला लिया है। जहां तक यात्री ट्रेनों की बात है, हम ट्रेनों की जरुरत, यातायात और कोविड-19 के हालात की रोज समीक्षा करेंगे। जहां भी जरुरत होगी, हम ट्रेनें चलाएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.