नई दिल्ली: केंद्र के कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली कूच आंदोलन के दौरान अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर किसान उग्र हो गए। पुलिस ने आक्रोशित किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। किसानों को पीछे धकेलने और तितर बितर करने के लिए पानी की तेज बौछार की गई। दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, पुलिसवालों ने लाठी के बल पर भी किसानों को खदेड़ा।
अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर हालात बिगड़ गए हैं। प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस के बैरिकेड को उखाड़ कर फेंक दिया। पुलिस और किसान आमने सामने आ गए और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरु कर दी। उग्र किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कनन का इस्तेमाल किया। बॉर्डर पर ट्रक ट्रॉली खड़े करके भी पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की है।
उग्र किसान ट्रक ट्रॉली पर चढ़ गए। कई जगहों पर किसानों ने ट्रक ट्रॉली भी पलट दिए। किसानों ने ट्रक के शीशे तोड़ दिए गए, बैरिकेडिंग को नदी में फेंक दिया। किसान ट्रैक्टर में सवार होकर जबरन हरियाणा में घुस गए तो हालात बिगड़ने पर रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाया गया। रैपिड एक्शन फोर्स ने किसानों को खदेड़ा। हरियाणा-पंजाब के सिंघू बॉर्डर पर पुलिस ने लाउड स्पीकर लगाए हैं और किसानों को वापस जाने की अपील की जा रही है, लेकिन किसानों पर इसका कोई असर नहीं दिखा।
दिल्ली बॉर्डर छावनी में बदला
दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर 6 कंपनी फ़ोर्स को तैनात किया है, जिनमें लगभग 300 पुलिसकर्मी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के साथ साथ एहतियातन सीआईएसएफ के जवान भी अलर्ट हैं। इतना ही नहीं इन पुलिसकर्मियों में सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने एहतियातन आसपास के गांव के जरिये दिल्ली में दाखिल होने वाली सड़कों पर भी फ़ोर्स लगाई है।
केजरीवाल ने किया लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का विरोध
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार करने का विरोध किया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का हक है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार के कानूनों को गलत बताते हुए कहा है कि केन्द्रीय किसान बिल किसान विरोधी हैं, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए आगे बढ़ रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.