---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: अहमदाबाद की एक अदालत ने शहर में 2008 में हुए सीरियल धमाकों के 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी मामले में इतने लोगों को सजा-ए-मौत सुनाई गई हो। लेकिन अब इस मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान ने सियासी मोड़ दे दिया है।
शुक्रवार को लखनऊ में एक रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि- जिनको फांसी की सज़ा दी हैं उनमें से कुछ आतंकियों के परिवारों के संबंध समाजवादी पार्टी से हैं। यह समाजवादी पार्टी दंगावादी पार्टी है। नाम समाजवादी और काम दंगावादी और सोच केवल अपने परिवार तक ही सीमित है।
इस बयान में योगी ने कहा, 'गुजरात में 2008 में सीरियल बम धमाके हुए थे। दर्ज़नों लोग मारे गए थे। उस धमाके मे शामिल कुछ आतंकियों का संबंध आज़मगढ़ से था। वहां की न्यायालय ने कुछ आतंकियों को आजीवन कारावास और कुछ को फांसी की सज़ा दी है।'
बता दें कि अहमदाबाद में साल 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट केस सजा का ऐलान हो गया है। कोर्ट ने 49 दोषियों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई है। जबकि 11 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
इससे पहले सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एआर पटेल ने 8 फरवरी को फैसला सुनाते हुए 49 आरोपियों को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने 77 में से 28 आरोपियों को बरी कर दिया था।
दोषियों की सजा पर बहस के दौरान दौरान अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी जबकि बचाव पक्ष ने कम से कम सजा की अपील कोर्ट में की थी।
आपको बता दें कि साल 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 लोग घायल हो गए थे। 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में 20 जगह पर हुए 21 सीरियल ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इन धमाकों की गूंज से हर कोई स्तब्ध था।
इस मामले में 9000 पन्ने की चार्जशीट दायर की गई थी। जिसमें 6000 दस्तावेजी सबूत रखे गए थे। वहीं 1117 गवाहों के बयान लिए गए। विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए 77 में से 49 लोगों को दोषी करार दिया। जबकि 28 लोग निर्दोष करार दिए गए। वहीं अब कोर्ट ने 49 दोषियों में 38 को फांसी की सजा सुनाई है। जबकि 11 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.