दीपक दुबे, मुंबई: कई बार इंसान अपनी जिंदगी की कीमत नहीं समझता है और वो किसी न किसी कारणवश अपनी जिंदगी को खत्म करने पर आमदा हो जाता है। इसके बाद वह सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लेता है। मुम्बई पुलिस की साइबर सेल की डीसीपी रश्मि करंदीकर व उनकी टीम ने ऐसे ही एक शख्स की जान को समय रहते बचा लिया, जब वह फेसबुक लाइव के जरिए खुद के गले को बार बार ब्लेड से काट रहा था और कह रहा था कि 'मैं बहुत परेशान हूं', क्योंकि मुझे कुछ लोग बहुत परेशान कर रहे हैं। इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।' यह कहते हुए 23 वर्षीय युवक सिसक सिसक कर रोने लगा।
यह घटना है रविवार की शाम रात 8 बजे मुम्बई से 323 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के धुले के भोई सोसायटी की है। जहां एक घर में अकेले बैठा हुआ 23 साल का ज्ञानेश्वर पाटिल खुद की जिंदगी को खत्म कर रहा था। तो वहीं 7695 किलोमीटर दूर आयरलैंड फेसबुक हेडक्वाटर इस शख्स की हर गतिविधि को बारीकी से देख रहा था जिसके बाद फेसबुक की टीम द्वारा फौरन मुम्बई पुलिस को संपर्क किया गया। जिसके बाद समय रहतें मुम्बई पुलिस की साइबर सेल ने धुले पुलिस की मदद से इस शख्स की जान बचाई।
फेसबुक और मुम्बई पुलिस ने Operation Save life को इस तरह दिया अंजाम
रात 8 बजकर 10 मिनट-
रविवार की रात 8 बजकर 10 मिनट पर मुम्बई पुलिस की साइबर सेल DCP रश्मि करंदीकर को आयरलैंड के फेसबुक हेडक्वाटर से कॉल आता है कि आपके महाराष्ट्र में एक शख्स खुद की जान लेने की कोशिश कर रहा है। ब्लेड से खुद के गले पर बार बार वार कर रहा है, जहां उसके दोनों हाथ व गले से खून बह रहा है। इसकी फौरन मदद की जाए। ऐसे में रश्मि करंदीकर ने फौरन अपनी टीम को अलर्ट किया और इस शख्स के बारे में पता लगाने के लिए कहा गया।
रात 8 बजकर 30 मिनट-
साइबर सेल की टीम को पता चल गया कि यह शख्स महाराष्ट्र के धुले का है। जिसके बाद जरूरी था कि इसकी पिन प्वाइंट लोकेशन ढूंढ़ी जाए, जिससे कि इसे बचाया जा सके। वहीं दूसरी तरफ नासिक रेंज के आईजी प्रताप दीघावकर और धुले एसपी चिन्मय पंडित को इसकी सूचना दी गई। ऐसे में दूसरी साइबर सेल की टीम को पाटिल का पिन पॉइंट लोकेशन भी मिल गई।
रात 9 बजे-
लोकेशन मिलते ही फौरन धुले पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर ज्ञानेश्वर पाटिल को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इसकी जान को समय रहते बचाया जा सका।
6 महीने में इसी तरह बचाई गई 5 जानें-
पहली घटना- अगस्त 2019-
अगस्त 2019 महीने में लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से तंग आकर एक 27 वर्षीय शेफ ने फेसबुक लाइव करते हुए सुसाइड करने की कोशिश की थी। उस दौरान भी आयरलैंड फेसबुक हेडक्वाटर द्वारा मुम्बई पुलिस को अलर्ट किया गया था जिसके बाद 4 घंटे के अंदर पुलिस ने मुम्बई पुलिस ने इस शख्स के मीरा रॉड का लोकेशन निकाल कर स्थानिक पुलिस की मदद से जान बचाई थी।
सितम्बर 2019 -
20 वर्षीय लड़की की किसी शख्स द्वारा मॉर्फ अश्लील फ़ोटो पोर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी । जिसके बाद पीड़िता इतनी डर गई कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। यह जानकारी जब पीड़िता के परिजनों के जरिये मुम्बई पुलिस को मिली तो उसे समझा बुझाकर सुसाइड करने से रोका गया और साथ ही कुछ ही घण्टों में पोर्न वेबसाइट से उसकी फोटो को हटाया गया।
सितम्बर 2019-
20 साल की लड़की ने अपने हाथ की नस काट कर अपनी जान लेने की कोशिश की थी क्योंकि इस लड़की को काफी मानसिक तनाव इस लिए बढ़ गया था कि किसी अज्ञात शख्स ने पीड़िता का फोन नम्बर सोशल मीडिया पर यह कर वायरल कर दिया कि यह एक कॉल गर्ल है जिसके बाद उसे कई लोगों के अश्लील कॉल आने लगे। पीड़िता के परिजनों ने जानकारी मुम्बई पुलिस स साझा की जिसके बाद साइबर सेल ने आरोपी को महज 24 घण्टे में ही गिरफ्तार भी कर लिया जो कि पीड़िता का पडोशी निकला।
सितम्बर 2019 -
मामा से प्रोपर्टी के विवाद के चलते 25 साल की युवती ने मुम्बई के कुर्ला इलाके में आत्महत्या करने की कोशिश की थी और ट्वीट के जरिये बताया था जिसके बाद लड़की के घर वालों जो कि कोलकत्ता में रहते थे उन्होंने ट्विटर इंडिया के जरिये मुम्बई पुलिस से मदद मांगी क्योंकि परिवार वालों को यह नही पता था कि वो कहाँ रहती है ऐसे में पुलिस ने 2 घण्टे के अंदर लोकेशन निकल कर पीड़िता की जान बचाई थी।
मुम्बई पुलिस साइबर सेल की डीसीपी रश्मि करंदीकर ने न्यूज24 से बातचीत में कहा कि मुम्बई पुलिस द्वारा हमेशा से अपील की जाती है कि ऐसे सुसाइड करने वाले लोगों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो फ़ौरन नजदीकी पुलिस स्टेशन व साइबर पुलिस को सूचना दें। साथ ही परिवार व दोस्तों की भी जिम्मेदारी है कि उस शख्स से बात कर उसे सुसाइड करने से रोकें। इस केस में भी हमें आयरलैंड फेसबुक हेडक्वाटर से संपर्क किया गया जिसके बाद हमनें अपनी टीम व धुले पुलिस की मदद से समय रहते इस शख्स की जान बचाई।
कैसा करता है फेसबुक डिटेक्ट-
2017 में फेसबुक ने एक ऐसी तकनीकी (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) लॉन्च किया, जिसे ऍल्गोरिथम कहा जाता है इस तकनीकी से पता चलता है कि उस शख्स की मनःस्थिति कैसी है क्या वह सुसाईड जैसी सोच रखता है या वह सुसाईड कर रहा खून दिख रहा तो उसकी सूचना ऍल्गोरिथम के माध्यम से एलर्ट की जाती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.