विमल कौशिक, नई दिल्ली: बच्चों के लिए उनके माता-पिता ही पहले गुरु होते हैं। हालांकि ऐसा भी देखा जाता है कि भले ही माता-पिता की संगत भले ही गलत हो, वह बच्चों को गंदे धंधों से दूर रखने की कोशिश करते है। लेकिन दिल्ली पुलिस के हत्थे एक ऐसा परिवार चढ़ा है, जिसका केवल मुखिया ही नहीं, बल्कि पूरा खानदान ही अपराध में लिप्त था।
इस मामले में बच्चों के पहले गुरु ने अपनी इस अपराध की दुनिया में ना सिर्फ बीवी-बच्चों को शामिल किया, बल्कि उनको गुर भी सिखाए। दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले की जांच कर रही पुलिस ऐसे ही अपराधियों के एक परिवार तक पहुंच गई। इस केस में महिला, उसकी बेटी और बेटे को अरेस्ट किया गया। बाद में पता चला महिला का पति और दो बेटे भी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। ये तीनों भी मर्डर केस में पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मिथलेश, उसकी 21 साल की बेटी दुर्गेशवरी और 19 साल का बेटा चिराग है। ये परिवार एक गैंग की तरह काम करता था, जिनके निशाने पर विशेष रूप से बुजुर्ग लोगों की दुकाने होती थीं। इस पूरे परिवार का अपराधिक रिकॉर्ड है। इस परिवार के दो बेटे कुख्यात बदमाश हैं, जो झपटमारी, लूट, हत्या, चोरी जैसे आठ से ज्यादा मामलों में लिप्त हैं। बच्चो की मां मिथलेश भी साल 2013 में अम्बेड़कर नगर इलाके में किडनैपिंग और हत्या के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है। जबकि उसके साथ पकड़ी गई बेटी और बेटा पहली बार किसी केस में अरेस्ट हुए हैं।
दरअसल, छतरपुर एंक्लेव फेस-टू में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले शंभू दयाल ने इस मामले की शिकायत दी थी कि बीते 25 दिसंबर को उनकी दुकान पर दो महिलाएं आई थीं, उन्होंने कान की बाली देखने के लिए कहा। उन्हें बाली दिखायी गई। कुछ देर बाद वे दोनों वहां से चली गयीं। बाद में पता चला की बाली का एक बॉक्स गायब है। सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पता चला जो महिलाएं दुकान पर आई थीं, वहीं पचास ग्राम सोने की ज्वेलरी वाला बॉक्स चुराकर ले गयी हैं।
इसके बाद दुकान और उसके पासपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक किये गए। जिससे सुराग मिला चोरी के लिए महिलाएं मैटेलिक रेड कलर स्कूटी पर एक युवक के साथ आई थीं। युवक दुकान के बाहर उनका इंतजार कर रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पंद्रह किलोमीटर तक इस स्कूटी का पीछा किया। यह स्कूटी गुडगांव बार्डर क्रॉस कर सिकंदरपुर तक पहुंच गई। यह इसलिए ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। स्कूटी के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई और फिर मुखबिर तंत्र की मदद से इस स्कूटी को मदनगीर एफ ब्लॉक से ट्रेस कर लिया गया। इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सात जोड़ी सोने की बाली, एक मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, कड़ा बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि इनके पकड़े जाने से मैदानगढी इलाके में चोरी के दो मामले सुलझा लिए गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.