---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है। इसी कड़ी में आज बीजेपी केंद्रीय समिति (Central Election Committee) की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में होने जा रही है। इस बैठक अमित शाह भी शामिल होंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुडेंगे।
बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद बीजेपी बाकी 172 टिकटों का ऐलान कर सकती है। इससे पहले बीजेपी मुख्यालय में सोमवार को कोर कमिटी की मीटिंग हुई, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर पाई है।
आपको बता दें कि बीजेपी पहले ही अपने 197 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी 380 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इसके अलावा बाकी 23 सीटों में से निषाद पार्टी और अपना दल को मौका दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि टिकट तय करने में सबसे अहम जिताऊ फैक्टर है का ध्यान रखा जा रहा है।
और पढ़िए –वर्धा: पुल से गिरी कार, बीजेपी विधायक के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत
इस बीच बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गोवा, उत्तराखंड और पंजाब की शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है। बीजेपी उत्तर प्रदेश में अब तक 403 उम्मीदवारों में से 165 और पंजाब में 65 में से 34 उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं उत्तराखंड की 70 में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए गए और गोवा की 40 सीटों में से 34 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.