---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज गया है। कहने की जरूरत नहीं कि हर चुनाव की तरह इस बार भी देशभर की निगाहें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की ही तरफ सबसे ज्यादा हैं। यूपी विधानसभा चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रुप में देखा जा रहा है। लिहाजा राज्य में सियासी घमासान जोरों पर है।
बीते कुछ दिनों के दौरान अलग-अलग नेताओं की दलबदली और राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक के बाद एक जारी की जा रही उम्मीदवारों की सूचियों की वजह से यूपी के सियासी हलकों का तापमान चढ़ा हुआ है।
इस बीच News24 की एडिटर इन चीफ़ अनुराधा प्रसाद ने आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से खास बातचीत की है। बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ़ अनुराधा प्रसाद के हर सवाल का बेवाकी से जवाब दिया।
अनुराधा प्रसाद के साथ आमने-सामने में अखिलेश यादव दावा किया कि यूपी में अगली सरकार समाजावादी पार्टी की बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन को 400 सीटें मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए उन्हें किसी भी पार्टी के समर्थन की जरूरत नहीं होगी।
अखिलेश यादव ने एकबार फिर बीजेपी को जूमले की पार्टी करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी है। बीजेपी वाले झूठ बोल कर 47 से 325 सीट जीते। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की जनता बीजेपी सरकार से खफा है और जनता में बीजेपी नेताओं के खिलाफ जनता में आक्रोश देखा जा रहा है। डिप्टी सीएम तक को लोग दौड़ा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने, क्या कुछ दावे किए और विपक्षियों पर क्या आरोप लगाए, ये जानने के लिए यहां देखें अनुराधा प्रसाद के साथ उनका ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लाइव-
अखिलेश यादव की बड़ी बातें....
- यूपी चुनाव के बाद बीजेपी का सफाया होगा
- बीजेपी का हर वादा जुमला निकला- अखिलेश यादव
- पांच साल में बीजेपी ने कुछ नहीं किया
- रैली न होने से राजनीतिक दलों का नुकसान
- अपार समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद
- इसबार जनता बीजेपी के खिलाफ
- उम्मीद है कि चुनाव आयोग टीवी चैनलों की निगरानी करेगा
- लोगों ने डिप्टी सीएम तक को दौड़ाया
- डिप्टी सीएम का विरोध जन आक्रोश को दिखाता है
- समाजवादी-अंबेडकरवादी मिलकर संविधान बचाएंगे
- समाजवादी पार्टी में टिकटों की कोई मारामारी नहीं
- बीएसपी का एकमात्र लक्ष्य समाजवादी पार्टी को रोकना
- केरेन में पलायन का मुद्दा बीजेपी ने बनाया
- बीजेपी ने संविधान की धज्जियां उड़ायी
- 80-20 का बयान देने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई करे
- 80 फीसदी जनता समाजवाजी पार्टी के साथ
- एसपी सरकार का विकास देश दुनिया ने देखा
- गंगा जमुनी तहजीब को बचाने का चुनाव
- बीजेपी झूठे विज्ञापन के जरिए लोगों को गुमराह कर रही है
- बीजेपी उत्तराखंड के पलायन के मुद्दे को क्यों नहीं उठाती है
- हमारे परिवारवाद को खत्म करने के लिए बीजेपी को धन्यवाद
- बीजेपी परिवार और समाज में लड़ाई कराती है
- पूर्वांचल एक्सप्रेस समाजवादी पार्टी की देन है
- करहल से चुनाव लडूंगा
- विशेषज्ञों से बात करके पेंशन योजना का ऐलान किया
- सपा सरकार में पुलिस रिप्सॉन्स सबसे बेहतर था
- नई हवा है, नई सपा है
- सरकार बनी तो कानून-व्यवस्था पर सबसे ज्यादा ध्यान दूंगा
- कानून-व्यवस्था तोड़ने वाले पर कार्रवाई करेंगे
- पुलिस को भी बेलगाम नहीं होने देंगे
- हमारी सरकार में कानून का राज होगा
- बीजेपी ने महंगाई बढ़ाई, रोजगार खत्म किया
- इस बार यूपी में 400 सीट तक पहुंचेंगे
- हमारे गठबंधन को किसी समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी
- बीजेपी वाले झूठ बोल कर 47 से 325 सीट जीते
- सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी बीजेपी है
- बीजेपी ने अन्नदाताओं को आतंकवादी कहा
- सिचाई के लिए किसानों को मुफ्त में बिजली देंगे
- सरकार बनी तो रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे
- गोरखपुर की जनता सीएम योगी को हराने जा रही है
- शुभावति शुक्ला के परिवार को बीजेपी ने अपमानित किया
- हर परिवार को नौकरी देते तो राशन नहीं देना पड़ता
आपको बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 7 चरणों में कराया जा रहा है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें व अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई 2022 में समाप्त हो रहा है। लिहाजा इससे पहले राज्य में नए विधानसभा का गठन हो जाएगा।
राज्य में फिलहाल योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी की जनता का भरपूर समर्थन मिला था। राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 325 सीटों पर जीत हांसिल करने में कामयाब रही थी। वहीं समाजवादी पार्टी 47, बीएसपी 19 और कांग्रेस के खाते में 7 सीटें आई थी। वहीं अन्य 5 उम्मीदवार जीत हांसिल करने में सफल रहे थे।
2017 विधानसभा चुनाव का हाल
कुल सीट- 403
बीजेपी- 325
एसपी- 47
बीएसपी- 19
कांग्रेस- 7
अन्य- 5
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.