नई दिल्ली: फिल्में समाज से प्रेरणा लेती हैं, कई बार समाज फिल्मों से प्रेरणा लेता है। कई फिल्मों को देखकर लगता है क्या वाकई ऐसा असल में भी संभव है, तो कई घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं। यूपी के प्रयागराज में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने साबित कर दिया है कि सच्चा प्यार सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी होता है।
साल 2006 में बनी सूरज बड़जात्या की फिल्म 'विवाह' में दुल्हन बनने वाली अमृता राव अपनी चचेरी बहन को बचाने की जद्दोजहद में शादी के दिन आग से जल जाती हैं। हॉस्पिटल में मिलने गए दूल्हा बने शाहिद कपूर उन्हीं से शादी करके चौंका देते हैं।
कुछ ऐसा ही मामला संगम नगरी प्रयागराज में देखने को मिला जहां हाथों में मेहंदी लगी अस्पताल के बेड पर पड़ी नई नवेली दुल्हन आरती को उसके होने वाले पति अवधेश ने अपना लिया। उसके पास बैठा युवक इसका पति अवधेश है जो कि अपनी पत्नी की देखरेख में लगा है।
दरअसल, प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके में रहने वाली आरती की शादी की तैयारियां पूरी हो गई थीं और 8 दिसम्बर की शाम को बारात आने वाली थी लेकिन दोपहर में छत पर खेल रहे अपने तीन साल के भतीजे को बचाने के चक्कर में आरती छत से नीचे आ गिरी। हादसे में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। यही नहीं दोनों पैरों की ताकत भी चली गई। घर वालों ने उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
दूल्हे अवधेश के घर वालों को इसकी सूचना दी गई तो उसके घर से दो लोग पता करने पहुंचे। दूल्हे अवधेश को इस बात की जानकारी दी गई। आरती के घर वालों ने अवधेश से आरती की छोटी बहन से शादी कर लेने की बात कही लेकिन अवधेश ने अपने फैसले से चौंका दिया। अवधेश ने ठान लिया था कि आरती ही उसकी जीवनसंगिनी बनेगी चाहे कुछ भी हो, वो जीवन भर उसका साथ निभाएगा।
अवधेश अपनी धर्म पत्नी आरती का पूरा ख्याल रखते हैं। पास खड़े रिश्तेदार और घरवाले इन दोनों के हौसले और हिम्मत को सलाम करते हैं। वहीं, आरती के घरवाले डॉक्टर से बातचीत कर एक दिन के लिए उसे एम्बुलेंस से वापस कुंडा ले गए जहां अवधेश और बेड में लेटे हुए आरती के सात फेरे और रस्म अदायगी हुई। उसके बाद वापस आरती को प्रयागराज के इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनेां की शादी एक मिसाल बन गई है। यूपी के इस मामले की देशभर में चर्चा हो रही है। लोग इस प्रेम कहानी की काफी चर्चा और सराहना कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.