---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की तेज तर्रार अधिकारी रही पूजा सिंघल (Pooja Singhal) पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) को गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ में जुटी है। पूजा सिंघल इन दिनों पांच दिनों की ईडी की रिमांड में हैं। 16 मई को पूजा सिंघल की रिमांड खत्म होने जा रही है।
रिमांड के तीसरे दिन शनिवार को भी ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल से पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूजा सिंघल ने ईडी अधिकारियों के कई सवालों गोलमोल जवाब दिया। इससे पूछताछ कर रहे ईडी के सीनियर अधिकारियों का भी दिमाग चकरा गया।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सीए सुमन को एक बार फिर से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान पूजा सिंघल लगातार तनाव नजर आ रही है और कई बार बीपी तथा पल्स रेट भी बढ़ता रहा है। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए हैं।
आपको बात दें कि पूजा सिंघल की रिमांड 16 मई को पूरी हो रही है। ईडी की विशेष अदालत ने ईडी को 5 दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति दी है। इस मामले में गिरफ्तार सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि भी 16 मई को ही पूरी हो जाएगी और उस दिन पूजा सिंघल के साथ ही सुमन कुमार को भी अदालत में पेश किया जाएगा। मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले ईडी की टीम ने अभी तक सिर्फ सीए सुमन कुमार और आईएएस पूजा सिंघल को ही गिरफ्तार किया है। लेकिन उनके पति अभिषेक झा से लगातार पूछताछ हो रही है।
इसके साथ ही इस मामले में कई बिल्डर और व्यवसायियों से भी पूछताछ की रही है। जबकि तीन जिलों के खनन पदाधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, ऐसे में आने वाले समय में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.