बालासोर: चीन और पाकिस्तान से मिल रही चुनौतियों को देखते हुए भारत रक्षा क्षेत्र को मजबूत बना रहा है। ऐसे में डीआरडीओ ने होवित्जर तोप का सफल परीक्षा किया है, जोकि दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगी। ओडिशा के बालासोर में इस स्वदेशी तोप का परीक्षण किया गया।
डीआरडीओ के एक शीर्ष वैज्ञानिक ने कहा कि भारत में बनीं ATAGS होवित्जर भारतीय सेना की 1800 आर्टिलरी गन सिस्टम की पूरी आवश्यकता को पूरा कर सकती है और इस क्षेत्र में विदेशी वस्तुओं की खरीद की कोई आवश्यकता नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए एडवांस टायर्ड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और सीनियर डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के वैज्ञानिक शैलेन्द्र वी गडे ने कहा कि गन सिस्टम बोफोर्स और दुनिया में इसराइल की ATHOS बंदूक सहित भारतीय सेना के किसी भी अन्य आर्टिलरी गन की तुलना में कहीं बेहतर है।
एडवांस टायर्ड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) DRDO द्वारा विकसित किया गया है और इसे दो भारतीय कंपनी फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। यह पहले ही चीन सीमा के पास सिक्किम और पाकिस्तान सीमा के पास पोखरण जैसी जगहों पर 2,000 से अधिक राउंड फायर कर चुकी है।
गडे ने कहा, "भारतीय सेना को 1580 तोपों की आवश्यकता है और इसके अलावा उन्हें 150 एटीएजीएस और 114 धनुष तोपों की आवश्यकता है। इसलिए कुल 1,800 तोपों की आवश्यकता है। जिस तरह से एटीएजीएस प्रदर्शन कर रहा है और ऊपर आ रहा है, यकीन है कि 1,800 तोपों की इस पूरी जरूरत को इससे ही पूरा किया जा सकता है।'
मोप की रेंज पर जोर देते हुए गेड ने कहा कि डीआरडीओ-विकसित तोप 48 किमी के साथ दुनिया में सबसे लंबी फायरिंग होवित्जर है और यह दुश्मन के खिलाफ स्ट्राइक के दौरान इसे सुरक्षित रखने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा, "दुश्मन आप का मुकाबला नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वे आप तक नहीं पहुंच पाएंगे। लेकिन आप उन्हें 48 किलोमीटर तक नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप उनकी स्ट्राइक रेंज से आठ किलोमीटर पीछे हो सकते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मार सकते हैं।"
यह पूछे जाने पर कि क्या एटीएजीएस चीन और पाकिस्तान के पास उपलब्ध तोपों से बेहतर है, गेड ने कहा, "वास्तव में यह दुनिया की सबसे अच्छी तोप है, क्योंकि कोई भी अन्य देश इस उच्च-तकनीक पर उच्च प्रणाली के साथ फायरिंग क्षमता की दर निर्मित नहीं कर सका है।"
भारतीय सेना लगभग 1600 तोपों को खरीदने की सोच रहे हैं और इसके लिए वह विकल्प के तौर पर इज़राइली तोप ATHOS से 400 तोप खरीदने पर विचार कर रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.