दीपक दुबे, मुंबई: अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और बिना जान पहचान के किसी भी फेसबुक यूजर्स के फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेतें है तो अगली बार ऐसा करने से पहले दस बार सोच लें। ऐसा ना हो कि अंजान से दोस्ती आपको काफी भारी पड़ जाए, जिसकी कीमत भी आपको काफी चुकानी पड़ सकती हैं। मुम्बई पुलिस ने एक विदेशी नागरिक और एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को पहले फेसबुक रिक्वेस्ट भेजता था, उसके बाद महिला से दोस्ती होने के बाद नम्बर एक्सचेंज किये जाते।
यह विदेशी ठग अलग-अलग फेसबुक आईडी का इस्तेमाल करके महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसा लेता था, उसके बाद लंदन से महिला को महंगे गिफ्ट भेजने की बात कहता तो दूसरी तरफ आरोपी की महिला पार्टनर फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर पीड़ित महिला को कस्टम ड्यूटी भरकर अपने करोड़ों के गिफ्ट को छुड़ाने के लिए कहतीं। ऐसे में इन दोनों ने मिलकर करोड़ो रूपये की ठगी कई महिलाओं के साथ की है।
मुम्बई के बोरिवाली बोरीवली इलाके में रहने वाली महिला के साथ 10.5 लाख रुपए का ठगी की शिकायत के बाद मुम्बई पुलिस जांच में जुटी। पुलिस ने दिल्ली के चंद्र विहार से ट्रैप लगाकर एक विदेशी नागरिक इफिनाई मदुकासी प्रिंस 30 और नॉर्थ इंडियन महिला हेयो बोलो मेइंग 23 को गिरफ्तार किया। आरोपी इफिनाई मदुकासी प्रिंस का मोडस था कि यह विदेशी नागरिक के अलग-अलग नामों पर 10 फर्जी फेसबुक आईडी बना कर भारतीय महिलाओं को रिक्वेस्ट भेजता था और जब महिला रिक्वेस्ट स्वीकार लेती तो यह आरोपी उनसे मीठी-मीठी बातें करता फिर अपने प्रेम के जाल में फंसा कर उनका व्हाट्सएप नंबर लेकर बाते करता था।
इसने मुम्बई के बोरिवाली इलाके में रहने वाली पीड़िता के साथ भी वही किया। फिर इसकी महिला पार्टनर सुनीता शर्मा फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर करोड़ों के गिफ्ट को छुड़ाने के लिए कस्टम ड्यूटी भरने के नाम पर अलग-अलग अकाउंट में 2 से 3 लाख रुपये मंगा लेती है। अगर महिला भरने से मना करती तो दोबारा विदेशी नागरिक महिला को कॉल करके कहता कि पार्सल 3 से 4 करोड़ के गहने है। मेरे आने के बाद तुम ये गहने अपने पास रख लेना।
प्यार में फंस चुकी पीड़ित महिला यह समझ ही नहीं पाती कि उसके साथ कितना बड़ा फ्रॉड हो रहा है। 2-3 लाख मिलने के बाद फिर पीड़ित महिला को कुछ दिनों फर्जी कस्टम अधिकारी सुनीता शर्मा का कॉल मनी लॉन्ड्रिंग फी भरने लिए आता है, क्योंकि करोड़ो गिफ्ट होने की बात होती है। फिर से महिला डर कर 2 से 3 लाख रुपये एकाउंट में ट्रांसफर कर देती है।
पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 16 डेबिट कार्ड, 10 पासबुक, 2 लैपटॉप, 9 मोबाइल, 4 नए सिम कार्ड, 2 इंटरनेशनल सिम कार्ड बरामद किए हैं। जब इनके ट्रांजेक्शन की जांच पिछले 6 महीने कि की गई तो पता चला कि 2 से 3 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया जा चुका है। यानी साफ है कि बड़े पैमाने पर लोगों को शिकार बनाकर मोटी कमाई की गई है।
बोरिवाली पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक कुणाल कुम्भार के मुताबिक, यह लोग विदेशी नागरिक के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बना कर महिलाओं से दोस्ती करते प्यार में फंसाते फिर विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने की बात कहते, फिर कस्टम ड्यूटी भरने के नाम पर ठगी करते थे। इन दिनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अगर किसी महिला के साथ ठगी इस तरफ की इनके द्वारा की गई है तो आकर शिकायत दर्ज कराएं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.