नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी। बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और इस बार के बजट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच इंडस्ट्री बॉडी क्रॉपलाइफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में एग्रोकेमिकल्स पर जीएसटी रेट कम करने की मांग की है।
क्रॉपलाइफ इंडिया का कहना है कि एग्रोकेमिकल्स पर जीएसटी को कम कर 12 फीसदी कर दिया जाए। इंडस्ट्री बॉडी का कहना है कि जीएसटी में कटौती से एग्रोकेमिकल्स के भाव कम होंगे और किसानों को फायदा होगा। फिलहाल एग्रोकेमिकल्स पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है, इससे कैमिकल्स की रेट बढ़ जाती है और उत्पादन भी महंगा हो जाता है।
क्रॉपलाइप इंडिया क्रॉप प्रोटेक्शन को लेकर रिसर्च और डेवलपमेंट वाली कंपनियों का एसोसिएशन है। क्रॉपलाइफ इंडिया के सीईओ असिताव सेन ने मांग की है कि सरकार को जीएसटी नियमों को आसान करना चाहिए। सेन का कहना है कि जीएसटी Central Levy है तो कंपनियों को एक राज्य के इनपुट क्रेडिट को दूसरे राज्य में टैक्स पेएबल कंडीशन में एडजस्ट करने की मंजूरी दी जानी चाहिए।
क्रॉपलाइफ इंडिया का कहना है कि सरकार को टेक्निकल रॉ मैटेरियल और फिनिश्ड प्रॉडक्ट्स (तैयार उत्पाद) पर एक समान 10 फीसदी की कस्टम ड्यूटी लागू करनी चाहिए।
क्रॉपलाइफ इंडिया ने सरकार से बजट में रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) पर भी ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है। एग्रोकेमिकल्स कंपनियों को आरएंडडी पर किए गए खर्च पर 200 फीसदी का डिडक्शन देने का अनुरोध किया है।
इंडस्ट्री बॉडी का मानना है कि इससे किसानों को भी फायदा होगा। सेन ने कहा कि इसका फायदा सरकार उन यूनिट्स को दे सकती हैं जिनका न्यूनतम फिक्स्ड एसेट्स 50 करोड़ रुपये से अधिक हो और इनकरिंग एक्सेपेंसेज 10 करोड़ रुपये से अधिक का हो।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.