नई दिल्ली: व्यापार और कर विभाग, दिल्ली की एंटी एविजन-II शाखा की टीमों को माल के निरीक्षण, हिरासत, रिहाई और जब्ती और दिल्ली के जीएनसीटी के क्षेत्र में धारा 68 के लिए अधिकृत किया गया है। दिल्ली माल और सेवा कर अधिनियम और नियमों के तहत विभाग कर चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। 2019 20 के दौरान एंटी एविजन की टीम्स ने 34 आपरेशंस को अंजाम दिया है। इसके बाद विभाग ने कर चोरों से 10,45,04,977 रुपए की वसूली की है।
जबकि वर्ष 2020-21 के दौरान एंटी-एविजन- II सेल की गतिविधि को बढ़ाया और 1561 वाहनों को ई-वे बिल नियमों के उल्लंघन के लिए (31.12.2020 तक) हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही कुल कर चोरी का जुर्माना 11,34,21,093 रुपए अब तक वसूले गए हैं।
हाल के दिनों के दौरान एंटी एविजन की गतिविधियों को बढ़ाया गया है और परिणाम के साथ दिल्ली में ई-वे बिल की पीढ़ी में एक स्वस्थ वृद्धि हुई है। निम्नलिखित विवरण के अनुसार, कर चोरों से आगे कर संग्रह भी बढ़ाया गया है।
ये रहे आंकड़े
कुल बिल जनरेट
23,45,893 25,24,055 107%
ई वे बिल नॉर्म्स के जरिए टैक्स
30,94,370 3,59,04,191 1160%
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.