---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में मौसम का मिजाज एकबार फिर बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बुधवार देर रात से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इस सीलसीले में यलो अलर्ट भी जारी किया है।
और पढ़िए – Weather Forecast : आज से तीन दिनों तक यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
मौसम विभाग ने पहले ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ सर्द हवाओं के बीच हुई बारिश ने बार फिर राजधानी में कंपकंपी का माहौल बना दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश होगी।
स्काइमेट वेदर के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों में आज बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान के भी विभिन्न क्षेत्रों में भी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी होने की वजह से मैदानी इलाकों में मौसम ठंडा बना रहेगा।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ-साथ कई इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के चंबाा,स्पीति, कुल्लु, शिमला समेत सभी ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.